UP Election 2022: तीसरे चरण के मतदान में ललितपुर ने फिर बाजी मारी, 60 फीसद से अधिक हुआ मतदान

इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम के खराब होने तथा मतदाता सूची में नाम न होने को लेकर हंगामा देखने को मिला।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 20 Feb 2022 4:11 PM GMT
UP Election 2022
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022: यूपी विधानसभा के तीसरे चरण का 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान देर शाम छह बजे सम्पन्न हो गया। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबलें में कही मतदान का प्रतिशत कम तो कहीं ज्यादा देखने को मिला है।शाम छह बजे के बाद भी मतदाता पोलिंग स्टेशनों के बाहर कतार में खडे रहे।

इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम के खराब होने तथा मतदाता सूची में नाम न होने को लेकर हंगामा देखने को मिला। कानपुर समेत कई जिलों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर इसे लेकर मतदाताओं की नाराजगी देखने को मिली। देरशाम छह बजे तक चले मतदान क बाद अब तक राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ सेशाम पांच बजे तक वोटों का प्रतिशत 57.58 प्रतिशत बताया गया है। अभी विभिन्न जिलोें से मतदान के प्रतिशत के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।

आयोग की तरफ से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि हाथरस में 59.00 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11 एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.80 फर्रूखाबाद में 54.55 कन्नौज 60.28 इटावा 50.35 औरया 57.55, कानपुर देहात 58. 48 कानपुर नगर 50.76 जालौन 53.84 झांसी 57.71 तथा ललितपुर 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

जहां तक पिछले चुनाव यानी 2017 की बात करें तो औरया में 60.37 एटा में 64.61 इटावा 60.03 फर्रूखाबाद 59.77 फिरोजाबाद 66.07 हमीरपुर 63.35 हाथरस 60.03 जालौन 60.40 झांसी 60.02 कन्नौज 63.32 कानपुर देहात 62.58 कानपुर नगर 57.26 कासगंज 62.66 ललितपुर 72.01 महोबा 65.99 तथा मैनपुरी 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के तृतीय चरण में 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचनके लिए आज मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि 16 जनपदों, यथा- हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झॉंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा में अवस्थित 59 विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुआ है।सायं पाचं बजे तकजनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 16 जनपदों में कुल 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए होने वाले तृतीय चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाताओं (1.16 करोड़ पुरूष, 99.9 लाख महिला तथा 1060 तृतीय लिंग) में से जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार सायंकाल 5ः00 बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। आयोग की तरफ से कहा गया कि जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 0.86 प्रतिशत बी0यू0, 0.71 प्रतिशत सी0यू0 एवं 0.99 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 5ः00 बजे तक कुल 0.36 प्रतिशत बी0यू0, 0.36 प्रतिशत सी0यू0 एवं 1.36 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये।

चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि मतदान का आधिकारिक समय सायंकाल 6ः00 बजे तक है तथा 6ः00 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 13903 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त 1342 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।

साथ ही तृतीय चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केन्द्र, 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए जनपदों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉल्यून्टियर की व्यवस्था की गई थी, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध थी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। उपरोक्त में से 192 प्रत्याशी अनुसूचित जाति एवं 01 प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति के हैं। उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र 104-एटा, 227-मेहरौनी तथा 230-महोबा से अधिकतम 15 प्रत्याशी एवं 110-करहल से न्यूनतम 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। उक्त के अतिरिक्त 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। तृतीय चरण के निर्वाचन में कुल 133 प्रत्याशी ऐसे थे, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story