×

Mahoba Viral Video: महिला ने लेखाकार को चप्पलों से पीटा, रिश्वत मांगने व अभद्रता करने का लगाया आरोप

Mahoba Viral Video: यूपी के महोबा के पनवाड़ी विकासखंड कार्यालय में महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹5000 मांगने और महिला से अभद्रता करने पर लेखाकार की चप्पलों से जमकर पिटाई हो गई।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Shreya
Published on: 4 Aug 2021 10:55 PM IST
Mahoba Viral Video: महिला ने लेखाकार को चप्पलों से पीटा, रिश्वत मांगने व अभद्रता करने का लगाया आरोप
X

लेखाकार को पीटती हुई महिला (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mahoba Viral Video: यूपी के महोबा के पनवाड़ी विकासखंड कार्यालय में महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹5000 मांगने और महिला से अभद्रता करने पर लेखाकार की चप्पलों से जमकर पिटाई हो गई। ऑफिस के अंदर ही महिला और उसके पति ने लेखाकार को जमकर पीटा है। मारपीट का वीडियो कैमरे में भी कैद हुआ है तो वहीं विकासखंड के लेखाकार सहित अन्य कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

हाथों में चप्पल लेकर लेखाकार गोरेलाल को विकास खंड पनवाड़ी के कार्यालय के अंदर पीट रही है यह महिला हैबतपुरा गांव की रहने वाली क्रांति है। क्रांति ने विकास खंड कार्यालय में घुसकर लेखाकार को चप्पलों से मारना पीटना शुरू कर दिया। दरअसल इस महिला का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना की वह लाभार्थी है पूर्व में भी योजना का लाभ देने के नाम पर उससे ₹5000 लेखाकार गोरेलाल द्वारा लिए गए थे और अब योजना का पैसा भेजने के नाम पर फिर से ₹5000 की मांग की गई हद तो तब हो गई जब लेखाकार ने महिला के साथ अभद्रता कर दी।

ऐसे में आक्रोशित महिला ने आव देखा ना ताव और लेखाकार को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। कार्यालय के अंदर ही लेखाकार को चप्पलों से पीटते पीटते बाहर तक महिला ले आई। अचानक ही मारपीट से कार्यालय के अंदर अफरा तफरी मच गई। वहीं लेखाकार ने भागकर अपने आप को बचाया है।

आरोपी लेखाकार ने दी यह सफाई

इस मामले को लेकर आरोपी लेखाकार गोरेलाल का कहना है कि महिला बेवजह दबाव बनाने कार्यालय में आई थी और देखते ही देखते उसके उसके साथ मारपीट करने लगी। उसके साथ उसका पति सहित एक अन्य व्यक्ति भी था। तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ कई अभिलेखों को फाड़ दिया है। लेखाकार सहित अन्य कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर आरोपी महिला उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story