×

Mahoba News: दैवीय आपदा से पीड़ित किसान ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रेन से कटकर दी जान

ट्रेन से कटकर किसान की आत्महत्या का यह मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में आने वाले जैतपुर गांव का है। जहां रहने वाले 55 वर्षीय किसान अमर सिंह ने झांसी- मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Divyanshu Rao
Published on: 24 Feb 2022 6:06 PM IST
Jhansi-news
X

आत्महत्या (सांकेतिक फोटो- न्यूजट्रैक) 

Mahoba News: महोबा जनपद के जैतपुर इलाके में एक 55 वर्षीय किसान ने दैवीय आपदा से नष्ट हुई फसलों और कर्ज से परेशान होकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। किसान की मौत होने से उसके परिवार में मातम मच गया तो वही सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।

ट्रेन से कटकर किसान की आत्महत्या का यह मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में आने वाले जैतपुर गांव का है। जहां रहने वाले 55 वर्षीय किसान अमर सिंह ने झांसी- मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। मृतक के भाई शिवराम और पुत्र सुनील बताता है कि बीती 18 फरवरी को अमर सिंह ने साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी बेटी का विवाह किया उसे उम्मीद थी कि ओलावृष्टि और बारिश के बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलने पर वह कर्ज को चुका देगा।

परिवार के लोग बताते हैं पूर्व की फसल भी बर्बाद हुई थी जिस का मुआवजा नहीं मिला और इस बार भी ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद और नष्ट हो गई और बची हुई फसल को अन्ना जानवरो व नीलगाय ने चर कर तहस नहस कर डाली मगर इसका भी मुआवजा नहीं मिल पाया।


बेटी की शादी के लिए कर्ज ले लिया और इसी बात से किसान परेशान रहने लगा। कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने जैतपुर के झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक का शव पड़े होने की सूचना जैसे ही परिवार को लगी परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

किसान की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। दरअसल अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए किसान की ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से फसल बर्बाद हुई और बेटी की शादी के लिए लिया गया कर्ज देने में वह खुद को असहाय महसूस कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। अब मृतक का परिवार बिलख बिलख कर रो रहा है और सरकार की तरफ मदद की टकटकी लगाए हुए हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story