Mahoba News: जंगल में गौ तस्करी के लिए रखे गए बड़ी मात्रा में गोवंश बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

Mahoba News: महोबा में पुलिस ने एक जंगल में गौ तस्करी के लिए रखी गई तकरीबन 56 गोवंशों को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार भी बताए जा रहे हैं।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Deepak Kumar
Published on: 2 Feb 2022 11:08 AM GMT
Mahoba News Today
X

पकड़े गए आरोपी।

Mahoba News: महोबा में पुलिस ने एक जंगल में गौ तस्करी के लिए रखी गई तकरीबन 56 गोवंशों को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार भी बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और सभी से पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र (Mahoba City Kogletwali Area) के बीजानगर-चुरबुरा मार्ग (Bijanagar-Churbura Road) के बीच में स्थित जंगल से जुड़ा हुआ है। शहर कोतवाली पुलिस (Mahoba City Kotwali Police) को सूचना मिली कि बड़ी तादाद में जंगल के अंदर गोवंश को छुपा कर रखा गया है और गोवंश भरकर दूसरे जनपद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस जंगल में जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौके से 56 गोवंश को बरामद कर लिया, तो वहीं, पुलिस को देख कर भाग रहे तकरीबन 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


किसी अन्य जनपद के सिलाटर में ले जाने की फिराक में थे गौ तस्कर

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह (police superintendent sudha singh) ने बताया है कि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीम भी गठित की गई है। आशंका जताई जा रही थी कि गौ तस्कर किसी अन्य जनपद के सिलाटर में ले जाने की फिराक में थे मगर उससे पहले ही मुखबिर की सुचना पर पुलिस सतर्क हो गई और आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबौच लिया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल हाशिम कुरैशी, राहुल यादव, आसिफ खान को गिरफ्तार किया जो मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं तो वहीं जीतू सिंह, छोटू यादव, बाबूलाल, कामता यादव, लोकेंद्र यादव भी गिरफ्तार हुए हैं जो महोबा के कुम्हरौड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश के लिए भी टीम गठित है! सभी आरोपियों खिलाफ मुकदमा लिख कर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story