×

Up Election 2022 : सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा कमल छाप दूरबीन से सरकार को नहीं दिख रहे माफिया

Up Election 2022: समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह (National President of Samajwadi Mahila Sabha Juhi Singh) ने आज पीएम की सुरक्षा में लापरवाही (Pm ki surakcha mai laparwahi) मामले में जांच की बात कही, तो सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) पर जमकर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा है।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Ragini Sinha
Published on: 7 Jan 2022 5:54 PM IST
Mahoba News in hindi
X

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना (Social Media)

Up Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election) के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह (National President of Samajwadi Mahila Sabha Juhi Singh) जनसंवाद कार्यक्रम (Jan samwaad Programe) में शामिल होने के लिए महोबा पहुंची। यहां सपा कार्यालय (Sp office) में महिला कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने आगामी 2022 के चुनाव (Up election 2022) में पूरी शिद्दत के साथ पार्टी के लिए काम करने की नसीहत महिला कार्यकर्ताओं को देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की।

'बीजेपी को कमलछाप दूरबीन से माफिया दिखाई नहीं दे रहे '

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath par juhi singh ka hamla) पर निशाना साधते हुए कहा की सपा को गुंडों की पार्टी कहने वाली बीजेपी को कमलछाप दूरबीन से माफिया दिखाई नहीं दे रहे और खुलेआम माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं। जूही सिंह ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहां कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति दुराचार और अपराध का ग्राफ तेजी से बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस रंग बदलने और पत्थर बदलने वाली बीजेपी (Bjp) ने सिर्फ यहीं राजनीति की है! वही उनके द्वारा सपा के सांसद शफीकुर्रहमान (SP MP Shafiqur Rahman) द्वारा आजम खान (Azam Khan) पर विवादित बयान के सवाल पर कहा कि उनके इस बयान पर अगर कोई आहत हुआ है सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते सभी से माफी मांगती हूं।

बिजली बिल में 50 फीसदी माफी

सपा महिला सभा की राष्टीय अध्यक्ष जूही सिंह (juhi singh wikipedia) ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक वाले मामले में उन्होंने कहा पीएम की रैली में कुर्सियां खाली थी और उनकी सुरक्षा में चूक हो गई तो फिर यह जांच का विषय है, जबकि सपा के कार्यक्रमों में कहीं कुर्सियां खाली नहीं रहती! कोरोना काल को लेकर जूही सिंह ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना काल में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास का पहिया पूरी तरीके से ठप पड़ चुका है! किसानों को बिजली बिल में 50 फीसदी माफी किए जाने के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जब आचार संहिता लगने वाली है सरकार को किसान याद आ रहे हैं और बिजली बिल आधे माफ किए जा रहे हैं, पांच साल तक इन्होंने कुछ नहीं किया!

उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि निर्दोष खुशी दुबे जेल में है और माफिया धनंजय खुलेआम घूम रहा है और कमल छाप दूरबीन से उन्हें माफिया दिखाई नहीं दे रहे ! सीएम योगी पर निशाना साधते हुए जूही सिंह कहती है कि इस सरकार में युवा नौकरी मांग ले तो सीएम को गुस्सा आ जाता है और वह जेल भेज देते हैं! लखीमपुर खीरी मामले में टेनी पुत्र की जमानत अर्जी में सरकार ने कोई प्रतिरोध नहीं किया जिससे सरकार की मंशा उजागर होती है, खुद के मुकदमे वापस लेने वाले सीएम योगी दूसरों को गुंडा और माफिया बता रहे हैं! हमारी सरकार बनी तो हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे साथ ही प्रदेश में अन्य विकास कार्यों को कराएंगे! समाजवादी पार्टी पेंशन तीन गुनी बढ़ाकर महिलाओं को दी जाएगी साथ ही महिलाओं के हित में हमारी नेता डिंपल यादव द्वारा महिलाओं के हित में अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story