×

Mahoba News : सांसद सहित पूर्व विधायक के खिलाफ पुराने मामले में कोर्ट ने जारी किया वारंट

Mahoba News : ये मामला बुंदेलखंड के महोबा जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कल्याण सागर तालाब का है ।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Vidushi Mishra
Published on: 19 Sept 2021 9:37 PM IST
Mahoba
X

थाना- कोतवाली जनपद- महोबा

Mahoba News :बुंदेलखंड के महोबा जनपदमें बीते 9 वर्ष पूर्व तालाब में तीन शव मिलने से आक्रोशित लोगों सहित वर्तमान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष पूर्व विधायक सहित अन्य लोगो पर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस विरोधी नारे लगाने तथा प्रमुख मार्ग जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी की अदालत ने वर्तमान सांसद, पूर्व विधायक समेत दर्जन भर से अधिक लोगो को सम्मन एवं वॉरंट भेजा है ।

ये मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कल्याण सागर तालाब का है। जहाँ पर शहर के गाँधी नगर निवासी संजय सिंह के पुत्र जय सिंह,पुत्री रिया सिंह व साला दीपक सिंह 15 अगस्त 2012 को लापता हो गये थे। इन तीनों बच्चों के शव 17 अगस्त 2012 को कल्याण सागर तालाब में उतराते हुए मिले थे।

शहर में आक्रोश

जिसके बाद पीड़ित पिता संजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध शहर कोतवाली में धारा 364,302,201 आइपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। बच्चों की मौत को लेकर शहर में आक्रोश पनप गया था। जिसमें उस समय विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व राजनैतिक व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों ने एक राय होकर पुलिस विरोधी नारे लगाते हुये भीड़ को उकसाकर तीनों बच्चों के शवों को उठाकर सड़क पर रखकर जाम लगाया था।

मामले में तत्कालीन शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार कौशिक द्वारा 5 सितम्बर 2012 को धारा 147,342,352,504,353 आइपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ अमेटमेण्ट ऐक्ट के तहत तत्कालीन नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा अनुरागी,भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल (सांसद- हमीरपुर-महोबा) ,पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह सहित एक सैकड़ा लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया था।

पुष्पा अनुरागी

जिसमे अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी की अदालत ने वर्तमान सांसद, पूर्व विधायक समेत दर्जन भर से अधिक लोगो को सम्मन एवं वॉरण्ट भेजा है। वॉरण्ट जारी होने के बाद जिले के जनप्रतिनिधि व अन्य नेताओं के यहां हड़कंप मच गया है!



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story