×

Mahoba News: BJP MLA बृजभूषण का अखिलेश यादव पर हमला, सपा सरकार में लड़कियों से जबरन निकाह कर होते थे धर्म परिवर्तन

Mahoba News: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी को जिताने की अपील की।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 Dec 2021 11:26 PM IST
Mahoba News In HIndi
X

भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन। 

Mahoba News: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन (Scheduled Front Conference) में चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत (MLA Brij Bhushan Rajput) ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी को जिताने की अपील की।

अखिलेश यादव को 40 सीटें भी मिलना बड़ी बात: भाजपा विधायक

भाजपा विधायक (BJP MLA) ने इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर प्रहार करते हुए कहा कि 400 सीटें लाने की बात करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को 40 सीटें भी मिलना बड़ी बात होगी। यही नहीं विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी सबका सम्मान चाहती है, इसलिए तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं का भला किया है। सपा सरकार (SP Government) में लड़कियों को भागकर निकाह कर जबरन धर्म परिवर्तन होता था जो बीजेपी राज में ख़त्म हो गया है।

विधायक ने मंच से की देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात

विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी दलों की जुबानी जंग तेज होती जा रही है। बुंदेलखंड के महोबा जनपद (Mahoba district of Bundelkhand) के चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत (MLA Braj Bhushan Rajput) हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर चरखारी के विधायक ने मंच से देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात कही है। शहर के एक गेस्ट हाउस में बीजेपी का अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन (Scheduled Front Conference) कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story