TRENDING TAGS :
Mahoba News: दिनदहाड़े पिता के सामने मासूम की कर दी हत्या, ढाई साल की बच्ची को भी किया घायल
Mahoba News: महोबा में झाड़-फूंक के शक में दबंग सिरफिरे व्यक्ति ने एक पिता के सामने ही उसके 5 साल के मासूम की हत्या कर दी, वहीं ढाई साल की बच्ची को भी सड़क पर पटक कर लहूलुहान कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दें रही है।
(सांकेतिक फोटो- न्यूजट्रैक)
MAHOBA: बुंदेलखंड के महोबा में झाड़-फूंक के शक में दबंग सिरफिरे व्यक्ति ने एक पिता के सामने ही उसके 5 साल के मासूम की हत्या कर दी, वहीं ढाई साल की बच्ची को भी सड़क पर पटक कर लहूलुहान कर दिया। दिवाली पर्व में दबंग ने पीड़ित के घर का चिराग बुझा दिया। इस वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायल मासूम बच्ची का इलाज महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। त्यौहार के दिन घटित इस वारदात से पूरा गांव सकते में हैं।
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डढ़हत माफ गांव में दिनदहाड़े यह वारदात घटित हुई है। बताया जाता है कि गांव में ही रहने वाला रामदेव अपने 5 वर्षीय पुत्र रघुवीर और पुत्री रोशनी को लेकर साइकिल से जा रहा था, तभी रास्ते में गंगादीन नामक दबंग व्यक्ति ने साइकिल रोककर रामदेव के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उसकी ढाई वर्षीय बच्ची रौशनी को उठाकर सड़क पर पटक दिया पीड़ित बच्ची को बचाने दौड़ा तभी दबंग का भाई और पिता भी लाठी डंडे लेकर आ गए। उसी दौरान उसके 5 वर्षीय पुत्र रघुवीर को भी पक्की सड़क पर दबंग ने पटक दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के इकठ्ठा होता देख सभी दबंग मौके से फरार हो गए। मदद की गुहार लगाता पिता दोनों बच्चों को लेकर महोबा अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसके मासूम पुत्र रघुवीर को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पुत्री रौशनी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी रामप्रवेश राय और शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव के ग्रामीण इकठ्ठा होकर शहर कोतवाली पहुँच गए और आरोपियों लो गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
सीओ सिटी ने बताया कि पीड़ित रामदेव का पिता चतुर्भुज झाड़-फूंक का काम करता है जिसने बीते दिनों आरोपी दबंग गंगादीन के बीमार होने पर उसका इलाज किया था जिसके चलते आरोपी दबंग को शक था कि उसके द्वारा की गई झाड़-फूंक से उसके घर में आए दिन कुछ ना कुछ परिवारिक कलह बना रहता है और वह भी अक्सर बीमार रह रहा है। इसी शक के चलते इस वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दें रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021