×

Mahoba News: सपा के राजपाल कश्यप की न्याय यात्रा, बीजेपी को बताया पिछड़ा विरोधी

Mahoba News: उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि पिछड़ों के नाम पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी इस चुनाव में योगी को चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में है

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Divyanshu Rao
Published on: 24 Oct 2021 3:56 PM IST
Mahoba News
X

सपा नेता राजपाल कश्यप

Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) सामाजिक न्याय यात्रा के छठे चरण में आज महोबा (Mahoba) में हैं, यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे नकारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हुए हैं। योगी सरकार में इमरजेंसी जैसा माहौल चल रहा है, हर मोर्चे पर सरकार विफल है, कोरोना काल में पैदल चलने वाले कई मजदूरों की मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब भगवान राम के चंदे में भी सरकार ने भ्रष्टाचार कर डाला।

उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि पिछड़ों के नाम पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी इस चुनाव में योगी को चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में है जिसमें जनता इन्हें करारा जवाब देगी और बीजेपी प्रत्याशियों की जमानतें तक जप्त हो जाएंगी। इस सरकार में पिछड़े वर्ग को कहीं सम्मान नहीं मिल रहा है, कल जिलाधिकारियों की सूची में कोई भी पिछड़े वर्ग का कलेक्टर नहीं है, जिससे इनकी मानसिकता साफ नजर आती है।

पिछड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा के छठे चरण की यात्रा में सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप बुंदेलखंड के महोबा में हैं आज उनके द्वारा महोबा के बीजा नगर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें सपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीँ पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया।

पार्टी के कार्याकर्ताओं के साथ राजपाल कश्यप

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा की महोबा में जो भी विकास वर्तमान में दिखाई दे रहा है, वह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार की देन है, बीजेपी सरकार (BJP Government) में सिर्फ बुंदेलखंड का विनाश हुआ है बीजेपी सरकार का एक ही विकास है कि खेत में सिर्फ सांड़ चर रहे हैं। किसान लाइनों पर लगकर खाद पाने के लिए मशक्कत कर रहा है। किसान की दोगुना आय करने की बात करने वाले बीजेपी को बुंदेलखंड के हालात नहीं दिखाई दे रहे ललितपुर में 2 दिन तक खाद के लिए लाइन पर खड़े एक किसान की मौत हो गई और किसी बीजेपी नेता ने शोक संवेदना तक व्यक्त नहीं की, जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उसके साथ परिवार से मुलाकात करने पहुंचा था।

बीजेपी ने तो किसानों को बर्बाद करके रखा है। बुंदेलखंड में सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद भी बुंदेलखंड का विकास बीजेपी ने नहीं किया। बुंदेलखंड बर्बादी की दहलीज पर खड़ा है। बुंदेलखंड में जो डैम, सड़क ,तालाब दिख रहे हैं, वह मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार का देन है। सरकार ने डीजल इतना महंगा कर दिया आज किसान सिंचाई तक नहीं करा पा रहा है।

युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर की बात है कई सरकारी महकमों को प्राइवेट सेक्टरमें दें दिया गे और कई कम्पनिया बंद तक हो गई ! जातिगत जनगणना की मांग करने के बावजूद भी सरकार इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं! इस सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नाम पर पिछड़ों का साथ ले लिया, मगर पिछड़ों का कोई न तो विकास हुआ और न ही कही कोई सम्मान है !

राजपाल कश्यप

आज उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारियों की सूची जारी हुई उसमें ना तो कोई साहू, कश्यप,पाल,प्रजापति, लोधी के बेटे का नाम कलेक्टर की सूचि में नहीं आया ! अखिलेश यादव की सरकार को बदनाम करने के लिए एक जाति की सरकार कहा जाता था अब बीजेपी बताएं कि इस सरकार में पिछड़ों का सम्मान कहा है ! इस सरकार में कप्तान ,कोतवाल और कुलपति कोई भी पिछड़ी जाती से नहीं है!

सपा को गुंडा बताने के सवाल पर राजपाल राजपाल कश्यप ने जवाब में कहा मुख्य कि मुख्यमंत्री बताएं कि गुंडा कौन है, मुख्यमंत्री बनने से पहले वो क्या थेयह सब जनता जानती है 2022 के चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब जनता ही देगी! 2017 में बीजेपी ने पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर योगी जी को मुख्यमंत्री बना दिया और अब फिर पिछड़ों को किनारे कर योगी के ही नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है जिसका जवाब इस प्रदेश की जनता देगी ! भगवान राम के नाम पर लिए गए चंदे में भ्रष्टाचार करने वाले बीजेपी 2022 हार का मुँह देखेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,Mahoba News,mahoba news today, mahoba news today live,mahoba news today,mahoba latest news,latest news mahoba today, mahoba latest news today in hindi,latest news mahoba today, samajwadi party news,samajwadi party news today, samajwadi party news today in hindi,samajwadi party latest news in hindi,samajwadi party attack on BJP,samajwadi party attack on BJP news, samajwadi party attack on bjp news today,samajwadi party attack on bjp news today in hindi

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story