×

Mahoba News: गौशाला में लापरवाही के कारण गौवंशो की हो रही मौत, हिन्दू संगठन में आक्रोश

Mahoba News: गौशाला में बंद गौवंशों की मौतों से हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Ragini Sinha
Published on: 8 Jan 2022 3:22 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News : गौशाला में लापरवाही के कारण गौवंशो की हो रही मौत (Social Media)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh) के महोबा (Mahoba) में गौशालाओं में अव्यवस्थाओं के चलते गौवंशों की अकाल मौतें (Gaushalas mai cow death) हो रही हैं, जिसको लेकर विश्व हिंदू महासंघ (Vishwa Hindu Mahasangh) के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। चरखारी तहसील में आने वाले ग्राम सुपा में बनी गौशाला (Gaushalas) में आए दिन गोवंश की मौत होने की शिकायतों को लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ खासा आक्रोशित है। हिंदू संगठनों द्वारा दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही हैm गौशाला में जिंदा बीमार गोवंश को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं और संबंधित अधिकारी तमाशबीन बने हैं।

गोवंश को इन गौशालाओं में खाना नहीं मिल रहा

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के तहत ही गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए ही जगह-जगह गौशालाओं के निर्माण करा दिए गए, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण गोवंश को इन गौशालाओं में ना तो खाने के लिए भूसे का इंतजाम हो रहा है और ना ही ठंड से बचने के लिए टीनसेट दिखाई दे रहे हैं। हद तो यह हो जाती है कि लापरवाही में ही बड़ी संख्या में गोवंश की अकाल मौत है भी हो रही है।

हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी

ताजा मामला चरखारी तहसील के सूपा गांव का है, जहां लाखों रुपए की लागत से गौशाला निर्माण कराया गया, लेकिन इस गौशाला में बंद गौवंशों की मौतों से हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है। सुपा में संचालित गौशाला में गोवंश की मौत की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक अनमोल दिवेदी सहित अन्य पदाधिकारी गौशाला पहुंचे जहां गोवंश की बदहाल स्थिति देख सभी चकित रह गए। पूरी गौशाला कीचड़ से पटी पड़ी है तो वहीं खाने के लिए भूसा चारे का कोई इंतजाम नहीं है। न ही ठंड से बचाव के लिए भी कोई विशेष प्रबंध गौशाला में दिखाई दिया। जगह-जगह मृत अवस्था में गोवंश पड़े दिखाई दिए, कई जख्मी और बीमार गोवंश को आवारा कुत्ते अपना निवाला बनाते देखे गए।

सूपा गांव की गौशाला में लापरवाही

यह तस्वीर तब की है जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार सिंह खुद मौके पर मौजूद थे और उनके सामने ही जिंदा गौवंश को कुत्ता अपना निवाला बना रहे थे। यह दृश्य देखकर हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है। हिंदू संगठनों का कहना है कि सूपा गांव की गौशाला में अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कागजी काम निपटाने में लगे हैं! हिन्दू संगठन ने सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है! इनका कहना है कि सीएम योगी की छवि को खराब करने के लिए अधिकारी जानबूझकर गौशालाओं में लापरवाही बरत रहे हैं और गौवंशों की अकाल मौत हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story