Mahoba News: अवैध खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार पर जानलेवा हमला, खनन माफिया ने बनाया बंधक, वाहन भी छुड़ाया

Mahoba News: बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोकने पर खनन माफिया (Mafia attack police team) नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमलावर हो गए। लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Ragini Sinha
Published on: 21 Dec 2021 8:24 AM GMT
Mahoba News: अवैध खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार पर जानलेवा हमला, खनन माफिया ने बनाया बंधक, वाहन भी छुड़ाया
X

Mahoba Crime: जिले में बेखौफ खनन माफियाओं को पुलिस का जरा भी डर नहीं है। अवैध खनन (illegal mining) कर बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोकने पर खनन माफिया (Mafia attack police team) नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमलावर हो गए। लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह से जब नवाब तहसीलदार अपनी जान बचाकर तहसील आ गए तो दबंगों ने वहां आकर उन्हें बंधक बनाए रखा। जब तहसीलकर्मियों को इसकी सूचना लगी और उन्हें इकट्ठा होते देखा तो वे मौके से फरार हो गए। नायाब तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली में दी है।


चैकिंग करने के दौरान हुआ घटना

बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा (Mahoba)में पहाड़ों में होने वाला अवैध खनन (Awaidh khanan) और बालू भरकर ओवरलोड परिवहन को रोकने के लिए राजस्व और पुलिस टीम चेकिंग अभियान (police searching Abhiyan) शासन के निर्देश पर चला रही है। लेकिन यहां पुलिस से बेखौफ खनन माफिया राजस्व टीम पर ही हमलावर हो गए हैं। पूरा मामला महोबा शहर के हमीरपुर चुंगी इलाके का है, जहां बताया जाता है की सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार पंकज गौतम अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह अवैध खनन के परिवहन को रोकने के लिए चेकिंग चला रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक बालू भरकर ओवरलोड जा रहा था। जिसे रोकते ही अचानक लोकेशन गैंग और खनन माफिया इकट्ठा हो गए और सभी नायाब तहसीलदार को घेरकर हमलावर हुए।


नायब तहसीलदार को बंधक बनाया

आरोप है कि खनन माफियाओं ने ट्रक को छुड़ा ले गए और नायब तहसीलदार के वाहन में लाठी डंडे मारे गए हैं। मामला बढ़ता देख नायाब तहसीलदार अपनी टीम के साथ अपनी जान बचाकर तहसील पहुंचे और देखते ही देखते तकरीबन एक दर्जन लोकेशन गैंग और खनन माफिया तहसील आ गए। आरोप है कि नायब तहसीलदार को तहसील के अंदर ही बंधक बना लिया गया और नायाब तहसीलदार के साथ जमकर अभद्रता की गई। सूचना मिलते ही राजस्व व तहसीलकर्मी इकट्ठा होने लगे जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस पर जानलेवा हमला

नायब तहसीलदार पंकज गौतम (Naib Tehsildar Pankaj Gautam) बताते हैं की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह चेकिंग के लिए निकले थे जिसके बाद उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें बंधक बनाया गया है। इस मामले की लिखित तहरीर उनके द्वारा शहर कोतवाली में दी जा रही है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story