×

Modi Cabinet Expansion 2021: जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा को मिली जगह, जानिए उनका सियासी इतिहास

Modi Cabinet Expansion : मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को जगह मिल गई है।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Ashiki
Published on: 7 July 2021 6:50 PM IST
Bhanu Pratap Singh Verma
X

भानु प्रताप वर्मा (Photo-Social Media)

Modi Cabinet Expansion 2021: जालौन कोच नगर पालिका सभासद की पारी से केंद्रीय मंत्रिमंडल तक के सफर में एक बार विधायक और 5 बार सांसद रहे भानुप्रताप वर्मा की गिनती देश के ईमानदार सांसदों में शुमार की जाती है। यह उनका दुर्भाग्य ही रहा कि लंबे राजनैतिक इतिहास में अब जाकर उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकी है।

वर्ष 1988 में भानुप्रताप वर्मा ने नगर पालिका परिषद में मालवीय नगर वार्ड से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सभासदी का चुनाव जीत कर अपने राजनैतिक सफर की डगर पर पहला पांव रखा था और राजनीति के लिहाज से उस समय इनका अपना कोई राजनैतिक गॉड फादर भी नहीं था, लेकिन इनकी किस्मत ने जोर मारा और बुंदेलखंड में भाजपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री उप्र शासन दादा बाबूराम एमकॉम की नजर इन पर पड़ी और विधानसभा चुनाव में उन्होंने भानुप्रताप को कोंच विधानसभा (सुरक्षित) सीट से भाजपा का उम्मीदवार बना दिया।

हालांकि भानुप्रताप अपना यह पहला विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें भाजपा में जोरदार एंट्री मिल चुकी थी। लिहाजा अगली बार 1991 में फिर उन्हें विधानसभा का टिकिट देकर भाजपा ने मैदान में उतारा और वह चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच गए। यहां गौरतलब यह भी है कि उस वक्त जालौन-गरौठा संसदीय क्षेत्र से गयाप्रसाद कोरी भाजपा के सांसद थे लेकिन उनके असमय निधन के बाद भानुप्रताप को दिल्ली की राह मिल गई।

साल 1996, 1998, 2004, 2014 और 2019 में उन्होंने जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता सिद्ध की। पांच बार के सांसद होने के नाते भानुप्रताप वर्मा को काफी पहले ही मंत्रिमंडल में जगह मिलने के कयास तो लगाए जाते रहे हैं किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन हकीकत के धरातल पर अब जाकर मोदी मंत्रिमंडल में यह संभव हो सका है।जनपद में इससे पहले चौधरी रामसेवक 1974 से 1977 तक इंदिरा गांधी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे।ये दूसरा मौका है जब कोई जनपद के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री बना है।

Ashiki

Ashiki

Next Story