×

गलत तरीके से किए जा रहे चालान के खिलाफ धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटर्स, की ये मांग

ट्रक ऑपरेटर्स / ट्रैक्टर चालकों ने प्रशासन की ओर से किए जा रहे भारी भरकम चालान के खिलाफ व अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक बंगला मैदान में धरने पर बैठे हैं।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 Aug 2021 7:07 PM IST
Truck operators sit on protest against challan being done wrong by the administration
X

 ट्रक ऑपरेटर्स धरने पर बैठे।

बुंदेलखंड महोबा जनपद के ट्रक ऑपरेटर्स / ट्रैक्टर चालकों ने प्रशासन की ओर से किए जा रहे भारी भरकम चालान के खिलाफ व अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक बंगला मैदान में धरने पर बैठे हैं।

खतरे में आया ट्रक ऑपरेटरों का व्यापार

ये मामला महोबा जनपद का है, जहां पर जिले के प्रशानिक अफसरों की ओर से लगातार शहर के अंदर पेट्रोल पंप , डम्प या घरों में खड़े ट्रकों और डंफरों का भारी मात्रा में गलत तरीके से चालान किए जा रहे है । जिससे ट्रक ऑपरेटरों का व्यापार खतरे में आ गया है । वहीं, जिले के 4 एसडीएम सहित आरटीओ पर गलत तरीके से भारी भरकम चालान करने का आरोप ट्रक मालिकों ने लगाया है ।

5 सूत्रीय मांग न मानने पर करेंगे हड़ताल

वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक का कहना है । जिला प्रसासन की ओर से गलत एवं मनमाने तरीके से ट्रक, ट्रैक्टरों के चालान किए जा रहे । यदि जल्द ही प्रशासन की ओर से ट्रक यूनियन की 5 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई । तो जिले के सभी ट्रक, ट्रैक्टर ऑपरेटर हड़ताल करेंगे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story