TRENDING TAGS :
गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में तड़के लगी भीषण आग, बुझाने में छूटे पसीने
गाजियाबाद: जिले के के मिलान बैंक्वेट हॉल में गुरुवार (04 जनवरी) तड़के भीषण आग लग गई। आग की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी भीषण थी, कि फायर ब्रिगेड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अग्निशमन अधिकारीयों ने बताया, कि इंदिरापुरम के मिलन बैंक्वेट हॉल में सुबह आग लगने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस काम में वैशाली और साहिबाबाद फायर स्टेशन की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इसकी अभी सही-सही जानकारी सामने नहीं आई है। आग के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन अधिकारियों की मानें तो आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी जान पड़ती है।