×

तेज रफ्तार बस ने बुलेरों में मारी टक्कर, 4 की हुई मौत, कई घायल

By
Published on: 16 Oct 2016 9:59 AM IST
तेज रफ्तार बस ने बुलेरों में मारी टक्कर, 4 की हुई मौत, कई घायल
X

मथुराः जिले के गोवर्धन अड़ीग रोड पर बस और बुलेरो में टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेरो सवार चार लोगो की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मथुरा से तेज गति में आ रही बस नम्बर up85ah9308 ने श्रद्धालुओं से भरी बुलेरो mp 04 ba 9474 में टक्कर मार दी। इसमें से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लोगों की हालत गंभीर है। बस चालक फरार हो गया है।



Next Story