×

जानिए कैसे! लखनऊ के साथ 65 बस स्टेशन पर अब मिलेगा 'इंतजार का मजा'

Rishi
Published on: 24 Jun 2017 7:25 PM IST
जानिए कैसे! लखनऊ के साथ 65 बस स्टेशन पर अब मिलेगा इंतजार का मजा
X

लखनऊः अगर आप मंगलवार (27 जून) से परिवहन निगम की बसों से सफर करने जाते हैं और बसों के इंतजार में समय लगता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब बस अड्डों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

जिला मुख्यालय के 70 बस स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। दरअसल यूपी में योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में परिवहन निगम यह सुविधा शुरू कर रहा है।

तैयारियां पूरी

प्रदेश के 200 बस स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा मिलने की उम्मीद है। पहले चरण में यूपी के 200 बस अड्डे वाई-फाई से लैस होने जा रहे हैं। इनमें 65 बस अड्डों पर वाई-फाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

चारबाग, कैसरबाग बस अड्डे वाई-फाई

आरएम एके सिंह ने बताया कि चारबाग व कैसरबाग बस अड्डों पर तैयारियां पूरी हो गई है। चारबाग पर वाई-फाई की टेस्टिंग चल रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story