×

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में बस- टैंकर की टक्कर, आठ लोगों की मौत

बस-टैंकर में हुई भीषण टक्कर, घायलों को अस्पताल किया गया शिफ्ट, हादसे के कारण लगा लंबा जाम

Pankaj Srivastava
Published on: 6 Dec 2024 2:13 PM IST (Updated on: 6 Dec 2024 4:30 PM IST)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में बस- टैंकर की टक्कर, आठ लोगों की मौत
X

Kannauj News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे 6 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया जब आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस की टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा, बस के चालक की भी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के लिये रुके। मंत्री ने घायलों को निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ हादसा। भिड़ंत इतनी भयावह थी कि टैंकर और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रिफर किया गया है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम की स्थिति हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस और यूपीडा की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में चलकर पानी दे रहा था।

हादसे में घायल हुये यात्री ने बताया कि उसने लखनऊ से बस पकड़ी थी। अचानक से बस अनियंत्रित हुई और बस पलट गई। मुझे पैर में हल्की चोट आई है। बस पूरी तरह से भरी हुई थी और कुछ लोग बस में ऐसे हैं जो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

समाजवादी पार्टी ने हादसे पर जताया शोक

कन्नौज में हुई भीषण दुर्घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भारी शोक जताया। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए पार्टी ने लिखा,' अत्यंत दुःखद ! कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर, हृदय विदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार।

तस्वीरों में देखे हादसे की भयावता






















Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story