×

एक पैसे प्रति किमी. महंगी हुई बस यात्रा, मंगलवार से लागू होंगी नई दरें

Admin
Published on: 26 April 2016 10:04 AM IST
एक पैसे प्रति किमी. महंगी हुई बस यात्रा, मंगलवार से लागू होंगी नई दरें
X

लखनऊ: रोडवेज बसों से सफर करना अब महंगा हो जाएगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में किराया बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के बाद यात्रियों पर एक पैसे प्रति किमी. का बोझ बढ़ेगा। नई दरें मंगलवार को जारी हो सकती हैं और बुधवार से प्रभावी होंगी।

यह भी पढ़ें... लखनऊ:रोडवेज बसों से सफर हुआ महंगा,एक से 8 रुपए तक बढ़ा किराया

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते सहित वेतन वृद्धि के मदों में बढ़ा खर्च निकालने के लिए रोडवेज बसों का किराया एक पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री बढ़ाने का प्रस्ताव था पर प्राधिकरण की पिछली दो बैठकों में फैसला नहीं हो सका था।

बसों के नवीनीकरण की मिली अनुमति

-विशेष सचिव (न्याय) व अपर विधि परामर्शी एके ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

-प्राधिकरण के सचिव एके मिश्र ने बताया कि अभी सामान्य बसों में 81 पैसे व एसी बसों में 1.25 रु. प्रति किमी प्रति यात्री किराया पड़ता है।

-बैठक में चार दर्जन बसों के परमिटों के नवीनीकरण को मंजूरी दी गई।

-इनमें ज्यादातर रोडवेज बसें थीं। डेढ़ दर्जन मार्गो पर परमिट हस्तांतरण की अनुमति भी दी गई।

दो माह पहले बढ़ा था किराया

किराया बढ़े अभी दो माह ही हुए हैं। 85 किलोमीटर तक एक रुपए, 86 से 100 किलोमीटर तक दो रुपए, 101 से 200 किलोमीटर तक तीन रुपए, 201 से 300 किलोमीटर तक पांच रुपए और 301 किलोमीटर या उससे अधिक यात्र पर आठ रुपए प्रति यात्री किराया बढ़ाया गया था।



Admin

Admin

Next Story