TRENDING TAGS :
प्रीति महापात्रा भी करोड़पति, पर सतीश मिश्रा की संपत्ति से कोसों पीछे
लखनऊ: प्रीति महापात्रा ने यूपी से राज्यसभा जाने की चाह रखने वाले प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ दिया है। लेकिन संपत्ति के खेल में बिजिनेस परिवार की प्रीति कई प्रत्याशियों को छू भी नहीं पाईं। पति-पत्नी की संपत्ति मिला कर भी बीएसपी के सतीश मिश्रा से तो कोसों पीछे है।
मिश्रा से पीछे
-पेशे से बिजनेसवुमन प्रीति महापात्रा के पति हरिहर महापात्रा भी बिजनेसमैन हैं।
-लेकिन महापात्रा पति-पत्नी बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की संपत्ति के आसपास भी नहीं फटकते।
-दोनों की सारी संपत्ति मिलाकर 8 करोड़ रुपए है। उन पर 35 लाख की देनदारी भी है।
-संपत्ति के मामले में 193 करोड़ के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर सतीश मिश्रा की बादशाहत कायम है।
महापात्रा की संपत्ति
-नामांकन के समय दाखिल हलफनामे के अनुसार प्रीति महापात्रा के पास कुल कैश 5 लाख 67 हजार है।
-पति के पास 13 लाख 58 हजार रुपये कैश है।
-बैंकों में प्रीति की कुल जमा रकम जो इन्वेस्टमेंड बांड, डाकघर में जमा राशि और अचल संपत्ति है, करीब 4 करोड़ रुपये है।
-इसमें उनकी 1करोड़ 32लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू और ऑडी गाडियां भी शामिल हैं।
-पति के पास कुल चल संपत्ति 11करोड़ 30लाख है।
-पति के पास कोई गाडी नहीं है।
-प्रीति महापात्रा के पास 13.5 तोला सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 26 लाख रुपये है।
-प्रीति के पास 11 लाख रुपये कीमत का 24.3 कैरेट हीरा है।
-अचल संपत्ति में प्रीति के पास मुंबई में एक रिहायशी मकान है, जिसकी कीमत अब 4 करोड़ रुपये है।
-प्रीति के पति के पास 4 करोड़ 50 लाख की संपत्ति है।
-पति 6 करोड़ रुपये के कर्जदार हैं।
इनकम टैक्स 17 करोड़ पर
-इस वर्ष प्रीति ने जिस संपत्ति पर इनकम टैक्स भरा है, वह संपत्ति 17 करोड़ 7 लाख है।
-पति हरिहर ने 11 करोड़ 6 लाख की आमदनी पर इनकम टैक्स जमा किया है।
-हिंदुजा कालेज से बीकाम प्रीति महापात्रा पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है