×

Chitrakoot News: ददरी माफी गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव, अतुल ने 2 वोट से रानी देवी को हराया

Chitrakoot News: ददरी माफी गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव वोटिंग में प्रत्याशी अतुल कुमार ने 603 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी रानी देवी (601) को हराकर विजय हासिल की है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 5 Aug 2022 9:22 AM GMT
By-election for the post of head in Dadri Mafi village, Atul defeated Rani Devi by 2 votes
X

चित्रकूट: प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव, अतुल ने 2 वोट से रानी देवी को हराया

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के मानिकपुर ब्लाक के ददरी माफी गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। प्रत्याशी अतुल कुमार 603 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी रानी देवी को 601 मत को हराकर विजय हासिल की है।

बता दें कि ददरी माफी गांव के निर्वाचित प्रधान मनीष कुमार की मौत के बाद खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव बीते बृहस्पतिवार को शांति पूर्वक संपन्न हुआ था जिसके बाद मत पेटियों को मानिकपुर विकासखंड में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रख दिया गया था।

किस प्रत्त्याशी ने कितने मत प्राप्त किए

आज शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती चालू कर दी गई थी इस उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे जिसमें-

1-अतुल कुमार का चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता किसान को 603 मत प्राप्त हुए।

2- काशी का चुनाव चिन्ह कन्नी को 34 मत प्राप्त हुए।

3- अशोक कुमार का चुनाव चिन्ह इमली को 45

4- प्रत्त्याशी बद्री प्रसाद को 8 का चुनाव चिन्ह कार।

5- पूर्व प्रधान की पत्नी रानी देवी का चुनाव चिन्ह किताब को 601 मत एवं

बता दें कि 6वें प्रत्याशी मृतक प्रधान के बड़े भाई संतोष कुमार का चुनाव चिन्ह कैमरा 279 मत प्राप्त हुआ है। पूर्व प्रधान मनीष यादव ग्राम दादरी माफी के देहांत के बाद यह प्रधान पद का उपचुनाव हुआ है।


ददरी माफी में कुल 2751 वोटर

ददरी माफी में कुल 2751 वोटर हैं कल हुए इस उपचुनाव के मतदान में 59.61% मतदान हुआ, जहां 2 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें लंका पुरवा मतदान केंद्र में 1325 मतदाताओं के सापेक्ष 802 मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं बिलहरी मतदान केंद्र में 1426 मतदाताओं के सापेक्ष 838 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story