×

जानिए क्यों बेटियों को जहर देकर महिला ने कर ली ख़ुदकुशी?

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से झगड़ा होने के बाद एक महिला ने पांच और तीन साल की अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Aditya Mishra
Published on: 6 May 2019 3:48 PM IST
जानिए क्यों बेटियों को जहर देकर महिला ने कर ली ख़ुदकुशी?
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से झगड़ा होने के बाद एक महिला ने पांच और तीन साल की अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि थाना नहटौर के गांव गिलाड़ा में रविवार देर रात निर्दोष का अपनी पत्नी संगीता (40) से झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद संगीता अपनी पांच साल की बेटी माही और तीन साल की बेटी ज्योति को लेकर कमरे में चली गयी जबकि ऋषभ(10) और अनिकेत पापा निर्दोष के साथ सोने ऊपर चले गये।

ये भी पढ़ें...बिजनौर: रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से टला

रविवार देर रात लगभग डेढ़ बजे परिजनों को संगीता और बच्चियां बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें...बिजनौर: 24 घंटो में अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस के अनुसार 11 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और पिछले 15 दिन से संगीता अपने मायके धामपुर गई हुई थी। निर्दोष रविवार को ही उसे लेकर आया था। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि संगीता और निर्दोष के घरवालों में से किसी ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें... सीएम योगी के पिता गुपचुप तरीके से पहुंचे बिजनौर, जानिए फिर क्‍या हुआ?



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story