×

UP Bypolls Result Highlights: उपचुनावों में ढ़ाई महीने में NDA गठबंधन को मिली आठवीं जीत, योगी के सुशासन और कानून व्यवस्था पर जनता की मुहर

UP Bypolls Result Highlights: उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, गाजियाबाद और मिल्कीपुर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। खासकर कुंदरकी, जो कभी समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ हुआ करता था, में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के उम्मीदवार को 1.44 लाख वोटों से हराया।

Virat Sharma
Published on: 9 Feb 2025 3:45 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 3:46 PM IST)
Bypolls Result Highlights Yogi Adityanath Report Card
X

Bypolls Result Highlights Yogi Adityanath Report Card 

UP Bypolls Result Highlights: दिल्ली में खिला कमल तो वहीं यूपी के मिल्कीपुर में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। हालिया उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया। महज ढाई महीने के अंतराल में हुए इन उपचुनावों में यूपी के मिल्कीपुर सहित 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर चुनावी समर में अपनी धाक जमाई। इस जीत ने साबित कर दिया कि मतदाता योगी के नेतृत्व में सुशासन, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों पर विश्वास करते हैं।

कुंदरकी, गाजियाबाद और मिल्कीपुर में बीजेपी की बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, गाजियाबाद और मिल्कीपुर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। खासकर कुंदरकी, जो कभी समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ हुआ करता था, में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के उम्मीदवार को 1.44 लाख वोटों से हराया। गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा ने 69,351 वोटों से जीत हासिल की, वहीं मिल्कीपुर में चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी को हराकर बीजेपी के खाते में यह सीट डाली।

कटेहरी में तीन दशक बाद बीजेपी का कमल

कटेहरी, जो करीब तीन दशकों तक बीजेपी के लिए जीत का रास्ता नहीं था। पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कमल खिला। बीजेपी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा से यह सीट छीनी और शोभावती वर्मा को 34,514 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत ने ये साबित कर दिया कि यूपी में बीजेपी का रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा।

आठ सीटों पर जीत, यूपी के राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं

नवंबर 2024 के उपचुनावों में कुल दस सीटों पर चुनाव हुआ था। जिसमें से आठ पर बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि एक सीट (मीरापुर) पर रालोद ने जीत दर्ज की। यूपी में हालिया उपचुनावों की गिनती में बीजेपी को इन सीटों पर जीत दिलवाकर योगी आदित्यनाथ ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश की जनता का भरोसा बीजेपी और उनके नेतृत्व पर कायम है।

यह है चुनाव परिणाम

  1. कुंदरकी - रामवीर सिंह ठाकुर - 170,371 (1.44 लाख वोटों से जीत)
  2. गाजियाबाद - संजीव शर्मा - 69,351 (69,351 से जीत)
  3. मिल्कीपुर - चंद्रभानु पासवान - 146,397 (61,710 से जीत)
  4. खैर - सुरेंद्र दिलेर - 100,181 (38,393 से जीत)
  5. कटेहरी - धर्मराज निषाद - 104,091 (34,514 से जीत)
  6. मीरापुर - मिथिलेश पाल (रालोद) - 84,304 (30,796 से जीत)
  7. फूलपुर - दीपक पटेल - 78,289 (11,305 से जीत)
  8. मझवां - सुचिस्मिता मौर्या - 77,737 (4,922 से जीत)

वहीं भारतीय जनता पार्टी की इन जीतों से साफ है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी का प्रभाव बढ़ा है और मतदाता उनके शासन और विकास कार्यों से संतुष्ट हैं। इन चुनाव परिणामों ने यूपी में बीजेपी की मजबूती को फिर से साबित किया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story