विदेशी महिला से छेड़छाड़, पेरिस से घूमने अाई थी अल्‍मोड़ा

Newstrack
Published on: 11 July 2016 12:29 PM GMT
विदेशी महिला से छेड़छाड़, पेरिस से घूमने अाई थी अल्‍मोड़ा
X

हापुड़ः कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाबकसपुर में टूरिस्ट महिला से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पेरिस की महिला से शराबी कैब चालक ने शु्क्रवार की रात की छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने और अपने को पकड़े जाने के डर से विदेशी महिला को छोड़कर चालक फरार हो गया। विदेशी महिला ने एक पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।

-विदेशी महिला टूरिस्ट से हुई इस छेड़छाड़ को पुलिस ने दबाए रखा और आरोपी कैब चालक पर केस भी दर्ज नहीं किया।

-आनन फानन में पुलिस ने विदेशी महिला को दूसरी टैक्सी में बैठाकर दिल्ली भेज।

-विदेशी महिला अल्मोड़ा से घूमकर वापस दिल्ली लौट रही थी इसी दौरान उससे वारदात हुई।

-फ्रांस की राजधानी पेरिस में कपड़ों का कारोबार करने वाली मारिला नामक महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं थी।

-वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सैर करने गई थीं ।

-बीते शुक्रवार की रात वह एक ट्रैवलिंग एजेंसी की कैब से अल्मोड़ा से दिल्ली लौट रही थीं। रात करीब दो बजे उनको दिल्ली से फ्रांस के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।

-मारिला ने पेट्रोल पम्प के अधिकारियों को बताया के कैब चालक बिजेंद्र ने रात में करीब 10 बजे गढ़ के पास एक ढाबे पर खाना खाने का बहाना बनाकर उतार गया ।

-महिला टूरिस्ट भी गाड़ी से बाहर आ गई ।

-काफी देर बाद चालक शराब के नशे में आया और मारिला का हाथ पकड़ कर गाड़ी में खीचने लगा।

-इस पर विदेशी महिला ने विरोध किया और अपने को बचने के लिए एक नजदीकी पेट्रोल पम्प पर भागकर जान बचाई।

-पम्प कर्मचारियों ने बताया कि महिला का पीछा करते हुए कैब चालक पम्प तक आ गया था पम्प कर्मियों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी चालक बिजेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ।

डीएसपी ने इस घटना पर क्या कहा

-महिला को सुरक्षा देकर रवाना कर दिया गया था।

-मौके पर कैब चालक फरार था और तहरीर नहीं मिली वरना कार्रवाई की जाती ।

-पुलिस के इस ढुलमुल रवैये से आरोपी बच निकला।

Newstrack

Newstrack

Next Story