×

सीएम अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Admin
Published on: 13 March 2016 10:23 PM IST
सीएम अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को 10 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

-यूपी में मकान बनाना होगा और मंहगा।

-कैबिनेट सीमेंट टैक्स बढ़ोत्तरी की तैयारी में है।

-सरकार अतिरिक्त टैक्स को 3 से 4 फीसदी करेगी।

-परिवहन निगम के मृतक आश्रितों को नौकरी का प्रस्ताव। कल नौकरी दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर लगेगी मुहर।

-फैसले से करीब 1200 परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत।

-कैंसर संस्थान के निर्माण के लिए गिराई जाएंगी इमारतें।

-वरिष्ठ नागरिकों को सर्व सुरक्षा योजना के तहत प्रस्ताव।

-पूर्व दशम ST छात्रों को भी अब सरकारी छात्रवृति मिलेगी।

-2 लाख से कम आमदनी वाले परिवार को मिलेगा लाभ।

-कानपुर के मेट्रो डीपीआर का प्रस्ताव कैबिनेट में होगा पेश।

-समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ नागरिक नीति का प्रस्ताव।

-सूबे में सिंचाई के लिए शुरू होगा मोबाइल सोलर पंप सिस्टम। कृषि विभाग के इस प्रस्ताव को भी कल मिलेगी हरी झंडी।

-श्रम विभाग के अधिकारियों को मिलेगा सीयूजी मोबाइल नंबर।

-पीपीपी मोड पर बनने वाले बस अड्डों के नियम सरल होंगे।

-ख्वाजा मुईनुद्दीन अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव, दूसरे चरण के भवन निर्माण का कैबिनेट में प्रस्ताव होगा पेश।

-मुजफ्फरनगर शुकदेव आश्रम सेवा समिति को जमीन का प्रस्ताव, यूपी सरकार पांच एकड़ जमीन शुकदेव आश्रम को देगी।



Admin

Admin

Next Story