×

ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी

बताते चलें कि जब भाजपा सरकार बनी थी, तब ही सरकार की योजना लखनऊ से बाहर प्रयागराज व वाराणसी में कैबिनेट बैठक कराने की थी।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2019 1:47 PM IST
ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी
X

प्रयागराज: यूपी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जब यहां की सरकार राजधानी के अलावा कहीं और कैबिनेट की बैठक की हो। लेकिन इस बार यूपी के सारे मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग 29 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें— 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 से जनवरी 23 तक, स्वागत को तैयार वाराणसी

जानकारी के अनुसार यह पहली बार है कि यूपी में कोई मुख्यमंत्री लखनऊ से बाहर दूसरे जिले में अपनी कैबिनेट की बैठक करेगा। इसका मकसद सरकार की ओर प्रयागराज कुंभ की महत्ता को और बढ़ाना है। देश-विदेश से आए लाखों लोगों के बीच सरकार कैबिनेट की बैठक में न केवल कई अहम फैसले लेगी और इसका संदेश इनके बीच जाएगा। इसके बाद सभी मंत्री एक साथ संगम जाएंगे और डुबकी लगाएंगे। और अक्षयवट का दर्शन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें— CBI ने चर्चित व्यापम घोटाला में 26 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

इस बैठक में मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री व राज्य मंत्री शामिल होंगे। सीएम इसमें राजधानी लखनऊ से बाहर प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करने का मकसद बताएंगे। इसके बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। हालांकि, अभी कैबिनेट के विचारार्थ लाए जाने वाले प्रस्ताव फाइनल नहीं हुए हैं।

बताते चलें कि जब भाजपा सरकार बनी थी, तब ही सरकार की योजना लखनऊ से बाहर प्रयागराज व वाराणसी में कैबिनेट बैठक कराने की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा। प्रयागराज में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव आ सकता है।

ये भी पढ़ें— भुगतान को लेकर गन्ना किसानों का धरना, कहा- मांगें नहीं पूरी हुईं तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story