×

आजम खान को फिर याद आईं जयाप्रदा, कहा-बहुत दिनों से नहीं देखे उनके ठुमके

अमर सिंह के साथ ही वह बॉलीवुड अदाकारा और अपनी ही पार्टी की रामपुर से सांसद रही जयाप्रदा की खंचाई करने से भी नहीं चूके। जयाप्रदा की बात करते हुए उन्होंने अफसोस जताया कि बहुत दिनों से उनके ठुमके देखने को नहीं मिले। पार्टी में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और दुश्मन नंबर एक अमर सिंह को उन्होंने एक बार फिर दलाल शब्द से नवाजा।

zafar
Published on: 29 Dec 2016 7:07 PM IST
आजम खान को फिर याद आईं जयाप्रदा, कहा-बहुत दिनों से नहीं देखे उनके ठुमके
X

रामपुर: सूबे में सरकार और विपक्ष चुनाव को लेकर चिंतित हैं, लेकिन प्रदेश के कद्दावर काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खान इस बात को लेकर दुखी हैं, कि उन्होंने काफी दिनों से जयाप्रदा के ठुमके नहीं देखे हैं। जयाप्रदा के साथ ही आजम खान ने अमर सिंह को भी याद किया और उनके लिए दल्ला शब्द इस्तेमाल किया।

जयाप्रदा के ठुमके

-आजम खान एक बार फिर अपने खास अंदाज में हमलावर मूड में दिखाई दिए।

-पार्टी में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और दुश्मन नंबर एक अमर सिंह को उन्होंने एक बार फिर दलाल शब्द से नवाजा।

-अमर सिंह के साथ ही वह बॉलीवुड अदाकारा और अपनी ही पार्टी की रामपुर से सांसद रही जयाप्रदा की खिंचाई करने से भी नहीं चूके।

-जयाप्रदा की बात करते हुए उन्होंने अफसोस जताया कि बहुत दिनों से उनके ठुमके देखने को नहीं मिले।

बीजेपी पर निशाना

-सपा नेता ने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।

-आजम खान ने कहा कि अब वह चुने हुए प्रधानमंत्री है इसलिए इस्तीफे की मांग जायज नहीं है, लेकिन उन्हें इस्तीफे से बड़ी सजा होगी।

-यूपी काबीना के मंत्री आजम खान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को महा गुंडा बताया।

-आजम खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कितनी इज्जत की बात है, कि महा गुंडा हमें गुंडा बताता है।



zafar

zafar

Next Story