×

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की गाड़ी का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त, मंत्री जी बोले होगी जांच

By
Published on: 24 March 2017 2:23 PM IST
कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की गाड़ी का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त, मंत्री जी बोले होगी जांच
X

बहराइच: शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि एक दिन पहले अपने गृह जिले पहुंचे कैबिनेट मंत्री के गाड़ी का शीशा टूट गया। देखते ही देखते कयासों का बाजार गर्म हो गया। बताया जाता है कि गाड़ी मंत्री को उनके आवास से लेने जा रही थी।

इसी बीच गुदड़ी मोहल्ले में मंत्री जी के घर के कुछ दूरी पर पहले ही उनके शीशे पर एक पत्थर आ गिरा। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि उस समय मंत्री जी गाड़ी में मौजूद नहीं थे और न ही कोई इसमें घायल हुआ है।

यह है पूरा मामला

-योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सहकारिता बने मुकुट बिहारी वर्मा की सरकारी गाड़ी पर एक पत्थर आ गिरा।

-जिससे उनकी सरकारी गाड़ी का शीशा टूट गया।

-सरकारी गाड़ी मुकुट बिहारी वर्मा के आवास से लेने जा रही थी।

-इस मामले में मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा है कि जानकारी हुई है।

-लेकिन उस समय हम गाड़ी में नहीं थे, पत्थर कहां से चला? इसकी जांच करवाने की बात भी कही है।

-मुकुट बिहारी वर्मा का आवास नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी में है।

-इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पत्थर कहां से और कैसे आया?

-इसकी जांच शुरु हो गई है।



Next Story