×

अब कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान जी को बताया खिलाड़ी, कहा- वह कुश्ती लड़ते थे

उन्होंने कहा कि, हनुमान जी कुश्ती भी लड़ते थे। वह सभी खिलाड़ियों के इष्ट हैं। उनकी पूजा से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और आत्मबल मिलता है। हालांकि बाद में एक बयान जारी करके चेतन चौहान ने कहा कि उनके हनुमान जी को खिलाड़ी कहने का आशय उनके शक्ति स्वरूप से जुड़ा है। हर खिलाड़ी हनुमान जी की पूजा करता है। अखाड़े में भी उनकी तस्वीर लगी होती है। 

Shivakant Shukla
Published on: 23 Dec 2018 2:42 PM IST
अब कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान जी को बताया खिलाड़ी, कहा- वह कुश्ती लड़ते थे
X

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी दलित वाले बयान के बाद से आए दिन एक से बढ़कर एक बयान आ रहे हैं। कभी एमएलसी बुक्कल नवाब हनुमान जी को मुसलान बता रहे हैं तो कभी बीजेपी के नेता ने जाट बताया। इसी बीच भाजपा के एक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार को उन्हें खिलाड़ी बताया।

ये भी पढ़ें— वीडियो: अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने हनुमान जी को बताया गोंड जाति का

उन्होंने कहा कि, हनुमान जी कुश्ती भी लड़ते थे। वह सभी खिलाड़ियों के इष्ट हैं। उनकी पूजा से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और आत्मबल मिलता है। हालांकि बाद में एक बयान जारी करके चेतन चौहान ने कहा कि उनके हनुमान जी को खिलाड़ी कहने का आशय उनके शक्ति स्वरूप से जुड़ा है। हर खिलाड़ी हनुमान जी की पूजा करता है। अखाड़े में भी उनकी तस्वीर लगी होती है।

ये भी पढ़ें— हनुमान जी को मुस्लिम बताने पर शिवपाल बोले- ऐसे बयानों से समाज में जा रहा नकारात्मक सन्देश

हालांकि उन्होंने बाद में पत्रकार से बातचीत में हनुमान जी की जाति को लेकर किए जा रहे बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह देवता, भगवान व महापुरुष हैं। उनकी कोई जाति नहीं होती। उन्हें किसी एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है। भगवान हनुमान हर खिलाड़ी के लिए ईष्ट हैं। वह उनमें ऊर्जा का संचार करते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर चेतन चौहान ने कहा कि राम मंदिर कल भी अयोध्या में था, आज भी है और कल भी रहेगा।

ये भी पढ़ें— भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब बोले- हनुमान जी मुसलमान थे



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story