TRENDING TAGS :
UP Cabinet Minister Satish Mahana: और जब कैबिनेट मंत्री ने होटल में अपने हाथों से पिलाई सबको चाय
Lucknow News: आज के जागरूक युग में जनप्रतिनिधि बनना कोई आसान बात नहीं है।
Lucknow News: आज के जागरूक युग में जनप्रतिनिधि बनना कोई आसान बात नहीं है। भले ही जनता ने एक बार आपको जनप्रतिनिधि बना भी दिया लेकिन दो बार, तीन बार, चार बार, बल्कि सात बार यदि कोई आपको विधायक के तौर पर देश के सबसे बडे़ सूबे की विधानसभा में लगातार भेज रहा हो तो कुछ जरूर खास होगा उस विधायक में।
जी हां यहां हम बात कर रहे हैं कानपुर के महराजपुर विधानसभा से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की जिन्होंने कानपुर की जनता का दिल जीतने का काम किया है। 1991 से लगातार विधायक बनकर कल्याण सिंह रामप्रकाश गुप्त और राजनाथ सिंह की सरकार में राज्य मंत्री बनने के बादयोगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना जब भी अपने विधानसभा क्षेत्र में निकलते हैं उनके पीछे भीड़ स्वतः चल पड़ती है। जितनी जनता चुनाव के समय प्रत्याशियों के पीछे चलती हैं उतनी तो सतीश महाना के पीछे आम दिनों में चल देती है।
आज भी जब वो अपने विधानसभा क्षेत्र में सबका हाल चाल लेने के लिए निकले और छोटों को दुलार करते हुए बड़ो का आशीर्वाद लेते हुए सड़क पर आगे बढ़ रहे थें तभी एक जगह रास्ते में कुछ युवक चाय की एक दुकान में बैठकर चाय का इंतजार कर रहे थें, बस फिर क्या था, पहले तो नमस्कार हुई फिर सतीश महाना खुद ही केतली लेकर चाय बनाने लगे।
इतना देखते ही वहां उपस्थिति लोग बेहद गदगद हो गए। कई बार मना करने पर भी उन्होंने वहीं दुकान में भगौने में शक्कर चाय की पत्ती और दूध डाला। फिर चाय को छानकर अपने हाथों से वहां उपस्थिति लोगों को पिलाई। इस बात की खबर जैसे ही क्षेत्र में हुई और लोग भी घरों से निकलकर बाहर आ गए। तभी किसी ने पीछे से आवाज लगाई ''यूपी के नरेन्द्र मोदी, सतीश महाना जिंदाबाद जिंदाबाद। एक बुजुर्ग रामसेवक शुक्ल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि ''भले ही नरेन्द्र मोदी की चायवाले के तौर पर देश में पहचान हो, पर आज से महाना जी यूपी के चाय वाले मंत्री बन गए हैं।