TRENDING TAGS :
योगी के मंत्री बोले- अब UP में जानवरों के लिए भी होगी एम्बुलेंस सेवा, फ्री में होगा इलाज
अब कहीं भी जानवर बीमार होने पर उसके लिए डॉक्टर को ढूंढने नहीं जाना पड़ेगा। योगी सरकार अब जानवरों के लिए फ्री एम्बुलेंस चलाने जा रही है। यह बात शनिवार (08 अप्रैल) को यूपी के पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा में कहीं।
आगरा: अब कहीं भी जानवर बीमार होने पर उसके लिए डॉक्टर को ढूंढने नहीं जाना पड़ेगा। योगी सरकार अब जानवरों के लिए फ्री एम्बुलेंस चलाने जा रही है। यह बात शनिवार (08 अप्रैल) को यूपी के पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा में कहीं। वह यहां आगरा को डोमेस्टिक एयरपोर्ट देने की केंद्र और प्रदेश की मौखिक स्वीकृति की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे।
यह भी पढ़ें ... एस पी सिंह बघेल के मंत्री बनते ही समर्थकों ने मनाया जश्न, जानिए क्या है उनका पॉलिटिकल करियर ?
मनहूस माने जाने वाले बंगले को खुद लेने के बारे में बघेल ने कहा कि मुझे पता है कि पूर्व में इस बंगले में रहे लोगों के साथ गलत हुआ पर मैंने एक संदेश देने के लिए इसे लिया है। बंगला मनहूस नहीं है। ये साबित करने के लिए वो बंगला चुना है। मैं भगवान में विश्वास रखता हूं, लेकिन अंधविश्वास में नहीं। अगर मुझे बंगले में जाने के लिए डर होता, तो मैं लेता ही नहीं।
यह भी पढ़ें ... योगी के इस मंत्री ने किया हवन के बाद भूत बंगले में गृह प्रवेश, क्या इस बार साबित होगा लकी ?
वहीँ जानवरों के लिए एम्बुलेंस के बारे में बताते हुए मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इसके माध्यम से 24 घंटे डॉक्टर्स की टीम आपके एक फोन कॉल पर आपके पास आकर लावारिस जानवरों का फ्री इलाज करेगी। जानवरों की इस एम्बुलेंस योजना का नाम मुख्यमंत्री पशुधन निरोग निशुल्क योजना सम्भावित है।
मंत्री ने बताया कि इस काम का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। इसका नंबर भी टोल फ्री होगा। यूपी में 900 ब्लाक हैं और कुल 600 एम्बुलेंस अब तक खरीदी जा चुकी हैं और शेष 300 मोबाइल वैन जल्द ही खरीद ली जाएंगी।
यह भी पढ़ें ... TAJ MAHOTSAV के आखिरी दिन कैबिनेट मिनिस्टर SP SINGH ने की शिरकत, लोगों से किए कई वादे
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि सांसद बाबूलाल, चार विधायक और वो खुद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के पास गए थे। जहां से एयरपोर्ट की नई हवाई पट्टी बनाने की स्वीकृति हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसके लिए चर्चा के बाद मौखिक स्वीकृति दे दी है। हालांकि जेवर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के बाद आगरा की झोली में कुछ भी नहीं है क्योंकि इंटरनेशनल कानून के मुताबिक कम से कम 150 किमी की दूरी पर दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा सकता है और आगरा से जेवर की दूरी मात्र 118 किमी है।
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बात करेंगे। मंत्री ने एयरलाइन्स की कोई जानकारी न देते हुए कहा कि यहां एयरपोर्ट बनते ही हर कंपनी खुद अपनी फ्लाईट शुरू करने को बेताब दिखेगी।
यह भी पढ़ें ... BJP कैबिनेट मंत्री ने कहा- अखिलेश हैं एक नासमझ बच्चे, अब ना देखें UP में आने के सपने
नौकरशाही में बदलाव की बात पर उन्होंने कहा कि यह कोई लक्ष्मण सिल्वेनिया के बल्ब नही हैं कि पूरे घर के बदल दिए जाएंगे। हम एक क्षेत्र की बात करते हैं पर योगी जी पूरे प्रदेश के हिसाब से काम करते हैं और ट्रांसफर नीति अभी शुरू होनी है। काम के आधार पर ट्रांसफर किए जाएंगे।
शराब की दुकानों के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों का पालन हर किसी को हर हाल में करना पड़ेगा। हमारा एक्साइज गवर्मेंट ऑर्डर (जीओ) आ रहा है और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें ... मुख्तार अब्बास नकवी बोले- जो ईमानदार हैं उन्हें छेड़ेंगे नहीं, जो बेईमान हैं उन्हें छोड़ेंगे नहीं
पुलिस पर अपराधिओं के हमले पर उन्होंने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और कोई बक्शा नहीं जाएगा। कार्यकर्ताओं के कलह पर उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की कि जनता ने हमें सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए बुलाया है और इसका कार्यकर्ता ख्याल रखें।