TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राज्यसभा जाने लायक नहीं रही मायावती

By
Published on: 12 Jun 2017 3:58 AM GMT
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राज्यसभा जाने लायक नहीं रही मायावती
X

मेरठ: प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती राज्यसभा जाने लायक नहीं रही है और न ही विधान परिषद। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीएसपी का सूपड़ा साफ किया है।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए योजनाओं को तेजी से बढ़ाने का काम किया जा रहा है। रविवार देर शाम कैबिनेट मंत्री बीजेपी नेता पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे।

5 साल रहा गुंडाराज कायम

-कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पांच सालों तक गुंडराज कायम रहा है। थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

-सपा सरकार में अपराधी खुलेआम घूमते थे। पकड़े नहीं जाते थे। कानून व्यवस्था में शीघ्र ही सुधार होगा।

-सौ दिनों में बीजेपी सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेगी।

-उधर उन्होंने मायावती पर बोलते हुए कहा कि वह बौखलाहट में उल्टा सीधा बयान दे रही है।

कर्जमाफी का वायदा किया पूरा

-उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों के कर्जमाफी का वायदा किया था।

-कर्जमाफी से प्रदेश के 88 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। बीजेपी सरकार ने अपना वायदा पूरा किया है।

-उन्होने कहा कि बालश्रम रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

-प्रदेश में श्रमिकों को पंजीकृत करके श्रमिकों और उनके परिजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा आदि जो योजनाएं उसका लाभ दिया जाएगा।

-उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मजदूर को उनका हक देना चाहती है।

-इस दौरान वहां मौजूद डीएम समीर वर्मा ने बाल श्रमिक विद्यालयों को स्किल डेवलपमेंट से जोडने का सुझाव दिया है।

Next Story