×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर प्रचार सामग्रियों को हटाया गया

निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटाया दिया। इसके साथ ही संतकबीर नगर में दो मुकदमें भी दर्ज किये गये हैं।  

Aditya Mishra
Published on: 13 March 2019 9:10 PM IST
पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर प्रचार सामग्रियों को हटाया गया
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊः निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटाया दिया। इसके साथ ही संतकबीर नगर में दो मुकदमें भी दर्ज किये गये हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल. वेंकटेश्वर लू ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक जिला प्रशासन द्वारा वाल राइटिंग के 48282, पोस्टर्स 346162, बैनर 203986, अन्य 118096 एवं कुल 716526 प्रचार-प्रसार से संबंधित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

इसी प्रकार से निजी स्थानों से जिला प्रशासन ने वाल राइटिंग के 27226, पोस्टर्स 116169, बैनर 65887, अन्य 28135 तथा कुल 237417 प्रचार सामग्रियों को हटा दिया गया है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story