×

28 ट्रेनों के कैंसिलेशन ने परीक्षार्थियों की बढ़ाई मुसीबतें, देर शाम तक रहे परेशान

By
Published on: 6 Nov 2017 11:02 AM IST
28 ट्रेनों के कैंसिलेशन ने परीक्षार्थियों की बढ़ाई मुसीबतें, देर शाम तक रहे परेशान
X

लखनऊ: रविवार (5 नवंबर) को राजधानी से कानपुर ट्रेन द्वारा जाना यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया। कानपुर रूट पर 28 ट्रेनों का संचालन कैंसिल होने के कारण चारबाग जंक्शन पर यात्रियों ने हंगामा भी काटा। प्रतियोगी परीक्षा यूजीसी नेट देने आए सैकड़ों परीक्षार्थी भी परेशान हुए।

यह भी पढ़ें: 5 नवंबर को लखनऊ से कानपुर ट्रेन से जाना ना बाबा ना, पड़ सकते हैं मुसीबत में

शहर के 50 केंद्रों पर 27 हजार कैंडिडेटों के लिए व्यवस्था की गई थी। गाड़ियों के कैंसिल होने के कारण परीक्षार्थियों को लखनऊ आने व जाने के लिए मशक्कत करने के साथ आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ा। ट्रेनों के रद्द होने का दबाव रोडवेज बस अड्डों पर पड़ा। काफी संख्या में परीक्षार्थी कानपुर जाने के लिए जमा हुए। ऐसे में कानपुर रूट वाली बसों पर भीड़ रही।

यह भी पढ़ें: पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन की 3 बोगियां, रेल विभाग में फिर मचा हड़कंप

परीक्षार्थी रहते हैं ट्रेन पर निर्भर

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता है। इसका सबसे अधिक दबाव रेलवे पर ही पड़ता है। गाड़ियों के जनरल डिब्बों से लेकर स्लीपर में परीक्षार्थी जमा हो जाते हैं।

ये है वजह जिसके कारण ट्रेनें थीं कैंसिल

लखनऊ- कानपुर रूट पर सिग्नल प्रणाली को बेहतर तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रविवार को 28 ट्रेनें कैंसिल की गई थी। इसलिए यह रूट रविवार को बाधित रहा। रेलवे ने अजगैन स्टेशन पर बड़ा ब्लॉक किया था। इसके कारण 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त करने के साथ 18 मेमू तथा 2 पैसेंजर गाड़ी कैंसिल थी।

यह ट्रेनें रहीं रद्द

-11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस

-11110 लखनऊ झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

- 12109 लखनऊ आगरा इंटरसिटी

- 12180 आगरा लखनऊ इंटरसिटी

- 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी

- 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी

- 14221 फैजाबाद कानपुर इंटरसिटी

- 14222 कानपुर फैजाबाद इंटरसिटी

-51813 झांसी लखनऊ पैसेंजर

- 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर

- 64251 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू

- 64203 लखनऊ कानपुर मेमू

- 64204 कानपुर लखनऊ मेमू

- 64205 लखनऊ कानपुर मेमू

- 64206 कानपुर लखनऊ मेमू

- 64207 लखनऊ कानपुर मेमू

- 64210 कानपुर लखनऊ मेमू

- 64212 कानपुर लखनऊ मेमू

- 64213 लखनऊ कानपुर मेमू

- 64214 कानपुर अनवरगंज लखनऊ मेमू

- 64235 बाराबंकी कानपुर मेमू

- 64236 कानपुर बाराबंकी मेमू

- 64252 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू

- 64253 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू

- 64204 कानपूर लखनऊ जंक्शन मेमू

- 64257 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू

- 64274 लखनऊ जंक्शन बाराबंकी

- 64275 बाराबंकी लखनऊ जंक्शन मेमू



Next Story