TRENDING TAGS :
पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को रायफल से उड़ाया, बोन कैंसर से था पीड़ित
लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत त्यागी ने खुद को गोली मार ली। परिजनों ने उन्हें घायलावस्था में लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां से उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया गया। पत्नी चंचल ने बताया कि वे इस समय मेडिकल लीव पर थे और कैंसर से पीड़ित थे। उनका मेदान्ता में इलाज चल रहा था। इंस्पेक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
मौके पर छानबीन करती पुलिस
एएसपी उत्तरी विजय ढुल ने बताया
-विपुल खण्ड निवासी हेमन्त कुमार त्यागी एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) में तैनात थे।
-उनकी वाइफ ने दोपहर 3 बजे पुलिस कंट्रोल को कॉल किया।
-उन्होंने बताया कि उनके पति ने खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी।
-नौकर और बेटे ने मिलकर उन्हें लोहिया पहुंचाया।
ट्रामा में चल रहा इलाज
-प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
-मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और उसने मौके पर नमूने एकत्र किए।
-एएसपी विजय ढुल ने बताया कि परिजनों की तरफ से सूचना दी गई है, जांच की जा रही है।
राजधानी के कई थानों पर तैनात रह चुके हैं
-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार त्यागी राजधानी के गोमतीनगर समेत कई थानों पर थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
-उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
-पत्नी के मुताबिक उन्हें बोन कैंसर था।
-वे सीनियर इंस्पेक्टर थे और एक महीने में प्रमोट होकर सीओ बनने वाले थे।