TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

17 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अनुमति से ज्यादा लोग समारोह में हुए शामिल

लॉक डाउन कोविड 19 कोरोना वायरस के दौरान रतनीपुर निवासी भगवान दास दोहरे ने 17 अप्रैल को अपनी पुत्री प्रीति की शादी में 10 व्यक्तियो की अनुमति मांगी थी।

Aradhya Tripathi
Published on: 19 April 2020 6:47 PM IST
17 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अनुमति से ज्यादा लोग समारोह में हुए शामिल
X

औरैया: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन के चलते किसी भी स्थान पर भीड़ इकठ्ठा करने की सख्त मनाही है। ऐसे में औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रतनीपुर में आयोजित शादी समारोह में अनुमति से कई गुना अधिक भीड़ होने के चलते पुलिस ने लांक डाउन का उल्लंघन करने पर लड़की के पिता व तेरह नामजद सहित 30 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। खबर के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

अनुमति से ज्यादा लोग समारोह में हुए शामिल

लॉक डाउन कोविड 19 कोरोना वायरस के दौरान रतनीपुर निवासी भगवान दास दोहरे ने 17 अप्रैल को अपनी पुत्री प्रीति की शादी में 10 व्यक्तियो की अनुमति मांगी थी। अनुमति मांगने के उपरांत उन्होंने शादी समारोह में भोज भी कराया। लेकिन इस दौरान अनुमति से कई ज्यादा लोग समारोह में शामिल हुए। वायरल हुई पोस्ट के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी की और जांच कराई। जिसे जांच में सही पाया गया। आयोजक भगवान दास दोहरे द्वारा धारा 144 का व कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया गया। जिसके बाद आयोजक भगवान दास दोहरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस आयोजक समेत 17 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

ये भी पढ़ें- चीन पूरी दुनिया के लिए कितना बड़ा खतरा है, जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

पुलिस ने कप्तान सिंह पुत्र सोनेलाल निवासी पूर्वा भवानी रामगढ़ थाना दिबियापुर, शिव कुमार पुत्र अरविंद निवासी वीरपुर थाना एरवाकटरा, शिव प्रकाश निवासी मुड़ी पन्हर जिला औरैया, प्रेम चंद्र पुत्र मुन्नी लाल, कमलेश पुत्र चेतराम, मुकुल पुत्र राम प्रकाश, लाखन सिंह पुत्र देवजीत, सत्य प्रकाश पुत्र राम दयाल निवासीगण रतनीपुर भीखेपुर, आशीष पुत्र राम कुमार निवासी सिंहपुर थाना सहायल, विमल सुधीर पुत्र होरीलाल, मुकेश पुत्र रमेश चंद्र निवासीगण विकास कुंज थाना दिबियापुर, गोलू पुत्र प्रमोद निवासी गुलरिया थाना दिबियापुर, मान सिंह पुत्र राम भरोसे निवासी आसकरन पुरवा थाना दिबियापुर सहित 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्रवेश चतुर्वेदी



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story