×

बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा

Gagan D Mishra
Published on: 25 Sept 2017 12:58 PM IST
बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा
X
बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा

बांदा: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी सीट से भाजपा विधायक के प्रतिनिधि और उनके बेटे के खिलाफ दो नाबालिक छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं मारपीट का मुकदमा रविवार देर शाम दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने सोमवार को बताया, "पिछली तहसील दिवस में नरैनी कस्बे की एक महिला ने स्कूल आते-जाते अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के अलावा उलाहना देने पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया था।"

यह भी पढ़े...हर नेता को मिलेगी इंसानियत की सीख, BJP विधायक ने पेश की ऐसी मिसाल

उन्होंने बताया कि जांच के बाद मामला सत्य पाए जाने पर विधायक के प्रतिनिधि और उनके बेटे राहुल के अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़े...हर नेता को मिलेगी इंसानियत की सीख, BJP विधायक ने पेश की ऐसी मिसाल

उधर, ब्राह्मण समाज ने विधायक राजकरण कबीर को भी आरोपी बनाए जाने की मांग की है। उन पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस पर बेजा दबाव डालकर मामले को दबाने की कोशिश की थी।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story