TRENDING TAGS :
मनमानी वसूली करने के आरोप में राजधानी के तीन अस्पतालों पर एफआईआर दर्ज
कोरोना काल में सरकार की तरफ से लगातार चेतावनी के बीच अस्पतालों की मनमानी जारी है।
फोटो— राजधानी लखनऊ का दिविना अस्पताल (साभार— सोशल मीडिया)
लखनऊ। कोरोना काल में सरकार की तरफ से लगातार चेतावनी के बीच अस्पतालों की मनमानी जारी है। राजधानी का शायद ही कोई अस्पताल हो जिसके खिलाफ शिकायत न मिली हो। बावजूद इसके दबाव व प्रभाव के चलते अस्पतालों पर कार्रवाई तो दूर की बात उनके मनमानी पर भी कोई अंकुश नहीं लग पाया। लेकिन आज लखनऊ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के तीन बड़े अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन अस्पतालों पर मरीजों से मनमानी वसूली करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी के तीन बड़े अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि मैक्सवेल, दिविना, जेपी अस्पताल पर मरीजों के साथ मनमानी वसूली करने का आरोप लगा था। इस पर प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी डीएम को अस्पतालों की व्यवस्थाओं में कमी मिली थी। प्रशासन ने तीनों अस्पतालों, उसके प्रबंधकों, निदेशक और संचालक पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक दिविना अस्पताल के खिलाफ गाजीपुर थाने और जेपी, मैक्सवेल अस्पताल के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि राजधानी के कई अस्पताल है जो कोरोना काल में मरीजों से जमकर वसूली कर रहे हैं। इनकी शिकायत भी लगातार हो रही है, लेकिन अस्पताल के रसूख के सामने पूरा प्रशासन नतमस्तक बना हुआ है।