×

NIA को सौंपा गया हिजबुल आतंकी और मददगारों की गिरफ्तारी का मामला

Manali Rastogi
Published on: 28 Sept 2018 9:21 AM IST
NIA को सौंपा गया हिजबुल आतंकी और मददगारों की गिरफ्तारी का मामला
X

लखनऊ: कानपुर और नार्थ ईस्ट से सात संदिग्ध पकड़े गए। वहीं, एनआईए को हिजबुल आतंकी और मददगारों की गिरफ्तारी का मामला ट्रांसफर कर दिया गया गया है। ऐसे में हिजबुल के कमरूज्जमा मॉड्यूल की जांच अब एनआईए करेगी। ऐसी स्थिति में यूपी एटीएस ने जांच से संबंधी सभी दस्तावेज एनआईए को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2018: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच आज, कड़ा होगा मुकाबला

बता दें, एनआईए ने दिल्ली व लखनऊ की 2 यूनिट को जांच सौंपी है। यूपी एटीएस द्वारा कानपुर में हुई आतंकी की गिरफ्तारी के बाद असम और मेघालय से सात संदिग्ध दबोचे गए थे। हिजबुल ने कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमला और गणमान्य लोगों को फिदायीन हमले से मारने की साजिश रची थी। वहीं, अब यूपी से लेकर असम और मेघालय में फैले हिजबुल के कनेक्शन पर एनआईए जांच कर रही है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story