TRENDING TAGS :
अवमानना मामले में हाईकोर्ट में हाजिर हुए SP मिर्जापुर, मांगी माफी
इलाहाबाद: अवमानना के एक मामले में तलब एसपी मिर्जापुर ने कोर्ट में उपस्थित होकर माफी मांगी। एसपी को जय कुमार की अवमानना याचिका पर कोर्ट ने तलब किया था। उन्होंने उपस्थित होकर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बिना शर्त माफी मांगी।
याची का पक्ष अधिवक्ता पंकज कुमार अग्रवाल ने रखा। याचिका में कहा गया, कि हाईकोर्ट ने एसपी को याची की क्रिमिनल हिस्ट्री थाने के रिकार्ड से समाप्त करने का आदेश दिया था। मगर इस आदेश का पालन नहीं हुआ तो कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई। कोर्ट ने एसपी को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा था। एसपी ने उपस्थित होकर बताया कि आदेश का पालन हो गया है।
Next Story