TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिल्ली के कूदने से ट्रांसफार्मर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Admin
Published on: 12 March 2016 1:51 PM IST
बिल्ली के कूदने से ट्रांसफार्मर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
X

चंदौली मुगलसराय थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर बिल्ली के कूदने से हुई शार्ट-सर्किट से भयंकर आग लग गयी। जिसमें तीन गुमटियां जल कर खाक हो़ गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में तीन ट्रांसफार्मर सहित लाखों का नुकसान हुआ है।

cat-1

क्या है मामला

-शनिवार की सुबह करीब तीन बजे शाहकुटी चौराहे पर टांसफार्मर में अचानक आग लग गयी।

-जब तक लोगों को आग लगने का पता चलता तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

-लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

-लेकिन तब तक तीनों गुमटियां जल चुकी थी।

-इस आगजनी में लाखों रुपयों की क्षति हुई है।

-बहरहाल लोग शुक्र मना रहे हैं कि आग की लपटें उनके घरों तक नहीं पहुंची।

-अगर ऐसा होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के जेई

-ए के पाण्डेय ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

-शार्ट सर्किट ट्रांसफार्मर पर बिल्ली के कूदने से हुआ है।

-ट्रांसफार्मर के पास बिल्ली का जला हुआ शव मिला हैं।

-एक ही प्लेटफार्म पर तीन ट्रांसफार्मर लगे थे,तीनों जलकर खाख हो गए।

-जिससे बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ हैं।

cat-2

स्थानीय निवासी ने क्या कहा?

-आशीष गुप्ता ने कहा कि लगभग तीन बजे भोर में तेज़ धमाका हुआ।

-आस पास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा की ट्रांसफार्मर में आग लग गयी है।

-आग इतनी विकराल थी की उसकी लपटें काफी ऊंची उठ रही थी।

-आग ने ट्रांसफार्मर के पास की तीन गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया था।

-इस आग ने तीन घरों की आजीविका का साधन छीन लिया।

-तत्काल दमकल विभाग को फोन से सुचना दी गई।

-कर्मचारियो ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



\
Admin

Admin

Next Story