×

भैंस चोर को लोगों ने जमकर पीटा, हुई मौत, ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पड़री गांव में कुछ बदमाश चोर एक ग्रामीण की भैंस चुरा रहे थे। आहट पाते ही ग्रामीणों ने घेराबंदी की और एक चोर को गन्ने के खेत में दबोच लिया। जबकि उसके बाकी साथी फरार हो गए।

tiwarishalini
Published on: 3 Aug 2017 11:46 AM IST
भैंस चोर को लोगों ने जमकर पीटा, हुई मौत, ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

बहराइच: पड़री गांव में कुछ बदमाश एक ग्रामीण की भैंस चुरा रहे थे। आहट पाते ही ग्रामीणों ने घेराबंदी की और एक चोर को गन्ने के खेत में दबोच लिया। जबकि उसके बाकी साथी फरार हो गए। पकड़े गए चोर को भीड़ ने जमकर पीटा। जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

ये है मामला-

- बहराइच में इन दिनों मवेशी चोरों का आतंक है। जिसके चलते मवेशी मालिक जग कर रात बिता रहे हैं।

- पड़री गांव निवासी देशराज के घर में भी कुछ चोर भैंस चुराने के मकसद से घुस आए थे।

- जैसे ही चोर भैंस के पास पहुंचे वैसे ही देशराज को आहट लगी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

- शोर सुनते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और घेराबंदी की।

- इस दौरान उनमें से एक को दबोच लिया गया जबकि बाकी चोर फरार हो गए।

- ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। जिससे चोर अधमरा हो गया।

- मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा।

- लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।

- मृतक की पहचान सेमगढ़ा इकौना के हरीराम के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के चौकीदार आलम की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story