×

GST कमिश्नर अरेस्ट मामला: एक्टिव हुआ विभाग, अधिकारियो में हड़कंप

जीएसटी कमिश्नर संसार चंद और उनकी पत्नी अविनाश कौर समेत कई कर अधिकारियों की गिरफ्तारी मामले में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं ।हर साल फरवरी से लेकर मार्च के बीच में विभागीय जांच होती है, जिनमे इंस्पेक्टर से लेकर कमिश्नर तक के अधिकारियों को सहन जांच प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी ये गोरखधंधा बहुत दिन तक रडार पर नहीं आना अपने आप में सवाल खड़े करता है।

priyankajoshi
Published on: 3 Feb 2018 3:06 PM IST
GST कमिश्नर अरेस्ट मामला: एक्टिव हुआ विभाग, अधिकारियो में हड़कंप
X

लखनऊ: जीएसटी कमिश्नर संसार चंद और उनकी पत्नी अविनाश कौर समेत कई कर अधिकारियों की गिरफ्तारी मामले में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं ।हर साल फरवरी से लेकर मार्च के बीच में विभागीय जांच होती है, जिनमे इंस्पेक्टर से लेकर कमिश्नर तक के अधिकारियों को सहन जांच प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी ये गोरखधंधा बहुत दिन तक रडार पर नहीं आना अपने आप में सवाल खड़े करता है।

कमिश्नर की पत्नी है मास्टरमाइंड, घर में लगता था दरबार

विभागीय सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार जीएसटी कमिश्नर संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर इस पूरे सिंडिकेट की मास्टर माइंड है। वो खुद घर पे मीटिंग करके निजी कंपनियों से लेन-देन के साथ-साथ विभागीय ट्रांसफर पोस्टिंग का एक बड़ा रैकेट संचालित करती थी। भले ही आयुक्त संसारचंद हो, लेकिन विभाग की पूरी कमान पत्नी के हाथ में रहती थी। संसार चंद के वसूली के पूरे हिसाब-किताब को वो खुद ही मैनेज करती थी।

ये भी पढ़ें... कमिश्‍नर कर रहा था डीलिंग, खुली पोल तो पत्‍नी संग हुई गिरफ्तारी

कहीं डिजिटल पेमेंट का फेल्योर तो नही इसकी वजह

विभागीय सूत्रों के अनुसार 1 फरवरी को लखनऊ मंडल की कमिश्नर वाणिज्य कर कामिनी चौहान ने प्रदेश के सभी एडिशनल और जॉइंट कमिश्नरों को एक पत्र लिखा था जिसमे साफ-साफ लिखा था कि राष्ट्रीय स्तर पर एक ई वे बिल योजना चलायी जा रही है, ये इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट दोनों प्रकार के माल परिवहन पर लागू है। हालांकि इसके डिजिटल पेमेंट में आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते आयुक्त द्वारा प्रदेश भर में बिना इसकी रसीद के माल परिवहन होने देने का आदेश जारी किया गया था। ऐसा ही कुछ न कुछ हर टैक्स विभाग में हो रहा है। इस सिंडिकेट के पकड़े जाने के बाद ये आशंका जताई जा रही कि इस तरह के वसूली के बड़े खेल कहीं डिजिटल पेमेंट के फेल्योर की बुनियाद पर तो नहो खेले जा रहे हैं।

जल्द ही होगी बड़ी रेड

विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मामले के सामने आते ही, दिल्ली में बैठे विभागीय आका एक्टिव हो गए हैं। चीफ कमिशनर लखनऊ पहुंच चुके हैं। दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, झारखण्ड और यूपी के इन विभागो से जुड़े अधिकारी और उच्चाधिकारियों के घर पर विभागीय रेड की तैयारी चल रही है। इस जानकारी के चलते इन राज्यो के उच्चाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story