×

आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, कई जगहों पर हुई ताबड़तोड छापेमारी

गौरतलब है कि अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने सात प्राथमिक मामले दर्ज किये हैं। मीरपुर मामले पर सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया था। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने आज 14 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें नोएडा, लखनऊ,दिल्ली, शामली, कौशाम्बी, फतेहपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, देवरिया आदि स्थानों पर छापेमारी हुई।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Jan 2019 6:44 PM IST
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, कई जगहों पर हुई ताबड़तोड छापेमारी
X

लखनऊ: चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के आवास पर सीबीआई की छापेमारी में 2 किलो सोना जब्त किया गया। सीबीआई ने चंद्रकला का एक लॉकर और 2 बैंक खाता भी सील किया है। इसी क्रम में जांच एजेंसी ने खनन के मामले में यूपी के कई जगहों पर ताबड़तोड छापेमारी की।

बता दें कि सीबीआई ने खनन घेटाले में आईएएस बी चंद्रकला पर केस दर्ज कर लिया है। एक रिटायर्ड क्लर्क राम अवतार से 2 करोड़ बरामद किये गए है। और उसके 3 बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंं— IAS अधिकारी बी चंद्रकला के आवास पर CBI का छापा

गौरतलब है कि अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने सात प्राथमिक मामले दर्ज किये हैं। मीरपुर मामले पर सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया था। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने आज 14 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें नोएडा, लखनऊ,दिल्ली, शामली, कौशाम्बी, फतेहपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, देवरिया आदि स्थानों पर छापेमारी हुई।

ये है पूरा मामला

अवैध खनन मामले में 11 सरकारी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कुछ प्राइवेट लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2012 से 2016 के बीच का मामला है। एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद खनन किया गया था और काफी पैसों की उगाही की गई थी। इस मामलों में सात जिलों में सीबीआई की तफ्तीश चल रही थी। 31.5.2012 को एक टेंडर हुआ था जो ई-टेंडर के मार्फत नहीं किया गया था। इस मामले को कोर्ट ने काफी गंभीरता से लेते हुए सीबीआई को जांच के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन मामले में तत्कालिक खनन मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के खिलाफ भी सीबीआई जांच करेगी।

ये भी पढ़ेंं— कानपुर- हमीरपुर से सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के आवास पर CBI का छापा

आरोपियों के नाम

1. बी चन्द्रकला, आईएएस, तत्कालीन डीएम हमीरपुर

2. आदिल खान माइनिंग का लीज होल्डर

3. मोइनुद्दीन जियोलॉजिस्ट (तत्कालीन खनन अधिकारी हमीरपुर) के लखनऊ वाले आवास से 12 लाख की नक़दी और 1.8 किलो गोल्ड मिला है।

4. रमेश कुमार मिश्रा एमएलसी

5. दिनेश कुमार मिश्रा रमेश के भाई हैं, इन दोनों के यहां भी छापेमारी हुई है।

6. रामाश्रय प्रजापति माइनिंग क्लर्क

7. अम्बिका तिवारी हमीरपुर के रहने वाले हैं, और दिनेश व रमेश मिश्रा के जानकर भी हैं। संजय दीक्षित बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं, इनके पिता सत्यदेव दीक्षित के घर भी छापेमारी हुई है।

ये भी पढ़ेंं— हमीरपुर- खनन पर CBI की बड़ी कार्यवाही, 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में छापेमारी

8. रामावतार सिंह सीनियर क्लर्क के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे, जो जालौन के रहने वाले हैं। रामावतार के घर से दो करोड़ नकदी और दो किलो सोना मिला है।

9.करण सिंह के यहां भी छापेमारी हुई है, इसका संबंध रामावतार सिंह से है। सीबीआइ सात "प्राथमिक मामला (PE)" दर्ज किया था, जिस पर अब तक कार्रवाई हुई है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story