×

दवा खरीद घोटाले पर सीबीआई ने डॉक्टरों के दर्ज किये बयान

Gagan D Mishra
Published on: 19 Sept 2017 6:23 AM IST
दवा खरीद घोटाले पर सीबीआई ने डॉक्टरों के दर्ज किये बयान
X

बाराबंकी: दवा खरीद घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को बाराबंकी के सीएमओ कार्यालय पहुंच कर उस समय तैनात रहे पांच डॉक्टरों से पूछताछ की और बयान दर्ज किये । सीबीआई पहुँचते ही विभाग में हडकंप मच गया।

दरअसल, साल 2010-11 में एलबेंडाजॉल और फोलिक एसिड आयरन दवाओं की खरीद में 30 लाख रुपयों का घपला हुआ था। सिर्फ कागजों पर हुई खरीद की जांच लंबे समय से सीबीआई कर रही थी। इस दौरान यहां तैनात डॉ. आनंद ओझा, डॉ. वीरेंद्र आर्या, डॉ. पीके सिंह, डॉ. आरसी द्विवेदी, डॉ. एसपी राय और डॉ. विनोद दोहरे से इन दवाओं की खरीद व वितरण के बारे में पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर सीएमओ आफिस बुलाया गया था।

सोमवार को सीबीआई टीम के दो सदस्यों ने इन पाँचों डॉक्टरों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। बयान दर्ज कराने वालों में डॉ. सीपी द्विवेदी रिटायर हो चुके हैं और डॉ. विनोद दोहरे सीएचसी बड़ा गांव में तैनात हैं।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story