×

घर पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, गुजरात में बंद बाहुबली

देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कस दिया है। बाहुबली सासंद के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीबीआई भारी पुलिस फोर्स और आरएएफ के जवानों के लेकर पहुंची है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 July 2019 10:06 AM IST
घर पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, गुजरात में बंद बाहुबली
X
atik ahmad

नई दिल्ली : देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कस दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक के घर में सीबीआई ने पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही बाहुबली सासंद के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीबीआई भारी पुलिस फोर्स और आरएएफ के जवानों के लेकर उनके ठिकानों पर पहुंची है।

देवरिया जेल में अतीक

अतीक अहमद के घर का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। देवरिया जेल कांड में कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने अतीक के खिलाफ कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम यह जानने में जुटी रही है कि देवरिया जेल में अतीक के रहने के दौरान किस-किसने यहां ठिकाना बनाया था, अतीक के गैंग से जुड़े लोग कब-कब और किस होटल में रहे। टीम जिला जेल से रिहा हुए उन बंदियों से भी पूछताछ में जुटी है जो अतीक के साथ उसके या आसपास की बैरक में रहे।

यह भी देखें... मुंबई इमारत हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा, 9 घायल

अतीक अहमद ने लखनऊ के रियल एस्टेट व्यापारी मोहित जायसवाल का 26 दिसंबर को गुर्गों के जरिए अपहरण कराके देवरिया जेल बुलाया था। यहां उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद करोड़ों रुपये की प्रापर्टी जबरन अपने व करीबियों के नाम करा ली थी। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर लखनऊ पहुंचे मोहित ने वहां केस दर्ज कराया तब देवरिया पुलिस हरकत में आई। मोहित की अपील पर कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई को जांच का निर्देश दिया था।

बंदीरक्षकों व जेल अधिकारियों के बयान दर्ज

यह भी देखें... नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर आज फैसला लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई टीम करीब एक माह से देवरिया में डटी हैं। सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रुकी टीम ने कई बार जेल जाकर बंदियों-कैदियों, बंदीरक्षकों व जेल अधिकारियों के बयान दर्ज किए। अब तक की छानबीन में यह सामने आया है कि अप्रैल 2017 से देवरिया जेल में आने के बाद अतीक के तमाम गुर्गे व करीबी भी यहीं ठिकाना बनाए रहे। कई बार उनके माध्यम से बड़े कारोबारियों को देवरिया बुलाया गया और उनसे रंगदारी ली गई। शहर के होटलों में ही उनका ठिकाना रहा।

दो दिन पहले ही शहर के स्टेशन रोड, पुरवा, राघवनगर के होटलों के अभिलेखों की जांच की गई। स्टेशन रोड के कुछ होटलों से टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसके अलावा टीम कुशीनगर के उन बंदियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है

यह भी देखें... संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद करेंगे प्रदर्शन

जो अतीक के साथ या उसके आसपास के बैरक में रहे हैं। अंदेशा है कि अतीक ने उनकी जेल के अंदर से ही कई मामलों में मदद की थी। इसके बदले जेल से बाहर निकलने पर वे अतीक की मदद करते थे। टीम के अभी कुछ दिन और जिले में ही रहने की संभावना है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story