TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोएडा प्राधिकरण में CBI का छापा: अधिकारियों के साइन की हो रही जांच, ये है वजह

अंडर ग्राउंड केबलिग, नोएडा क्रिकेट स्टेडियम घोटाले में चहती कंपनियों को टेंडर देकर लाभ कमाने के केस में यादव सिह और अन्य अधिकारियों की जांच पूरी हो चुकी है।

Shivani Awasthi
Published on: 24 Jun 2020 12:01 AM IST
नोएडा प्राधिकरण में CBI का छापा: अधिकारियों के साइन की हो रही जांच, ये है वजह
X

नोएडा। तीनों प्राधिकरण के पूर्व इंजीनियर इन चीफ यादव सिह समेत 20 अधिकारियों की मुसीबत बढ़ने जा रही है, क्योंकि सीबीआई ने तत्कालीन अधिकारियों की ओर से जारी किए गए टेंडर बांड को खंगाला शुरू कर दिया है। इसके तहत बांड पर किए गए अधिकारियों के हस्ताक्षर का मिलान किया जा रहा है। मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सीबीआई की टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे तक डेरा डाले रखा।

बांड पर किए गए हस्ताक्षरों का मिलान करने प्राधिकरण पहुंची सीबीआई की टीम

सूत्रों के मुताबिक तीसरी चार्जशीट के बाद सीबीआई नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सुबह साढ़े 11 बजे पहुंची, शाम करीब पांच बजे रवाना हुई। इस दौरान करीब 12 तत्कालीन अधिकारियों को बांड के साथ हस्ताक्षण मिलाने के लिए कार्यालय पर बुलाया गया था। इसमें अधिकांश अधिकारी उपस्थित रहे। कुछ बांड के लिए सीबीआई टीम वर्क सर्किल व इएंडएम में भी गई। जहां ब्रांड निकलवाकर हस्ताक्षर का मिलान किया गया।

साढ़े पांच घंटे तक प्राधिकरण में डाले रखा डेरा

बता दें कि अंडर ग्राउंड केबलिग, नोएडा क्रिकेट स्टेडियम घोटाला, अपने चहती कंपनियों को टेंडर देकर लाभ कमाने के मामले में यादव सिह समेत अन्य अधिकारियों की जांच पूरी हो चुकी है। इसमें सभी अधिकारियों पर जनता की सेवा की नौकरी के दौरान पद का दुरुपयोग सिद्ध हुआ है। ऐसे में रेग्यूलर डिपार्टमेंटल एक्शन (आरडीए) तय हुआ है।

ये भी पढ़ें-अभी-अभी आया शक्तिशाली भूकंप: घरों से निकलकर भागे लोग, जारी सुनामी का अलर्ट

पांच कार्यदिवस में 1480 बांड पर हुए हस्ताक्षर

प्राधिकरण में वर्ष 2011 में पांच कार्य दिवस में 1480 टेंडर जारी करने का मामला है। इस पर राइट्स ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन तत्कालीन अधिकारियों ने राइट्स की आपत्ति को दरकिनार कर दिया। अब यह साक्ष्य नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों की गले की फांस बन चुका है।

इन अधिकारियों के हस्ताक्षर का कराया गया मिलान

यादव सिह पूर्व सीएमई जल नोएडा प्राधिकरण

रामेंद्र पीई, इएंडएम-2 डिवीजन

जेपी सिह एपीई, इएंडएम-2 डिवीजन

धर्मराज जेई, इएंडएम-2 डिवीजन

वेदपाल सीनियर, इएंडएम डिवीजन और इएडंएम-3 डिवीजन

मान सिह एसएफओ, इएंडएम-2 डिवीजन

डीआर आर्य एपीई, इएंडएम-2 डिवीजन

केपी सिह एफसी, इएंडएम-2 डिवीजन

राजीव कुमार जेई, इएंडएम-2 डिवीजन

सुशील कुमार सीएफएंडएओ, इएंडएम-2 डिवीजन और इएंडएम-3 डिवीजन

आरडी शर्मा जेई, इएंडएम-2 डिवीजन

एसी सिह एफसी, इएंडएम डिवीजन-2 डिवीजन और ईएंडएम-3 डिवीजन

संतराम सीपीई, इएंडएम-2 डिवीजन

जीएस चौधरी जेई, इएंडएम-3 डिवीजन

राजेश शर्मा जेई, इएंडएम-3 डिवीजन

केके पांडे सीपीई,नोएडा

एसके अग्रवाल एपीई, इएंडएम-3 डिवीजन

वीके मांगलिक पीई, इएंडएम-3 डिवीजन

एसके श्रीवास्ताव सीपीई, इएंडएम-3 डिवीजन

आरके गोयल एपीई, इएंडएम-3

जावेद अहमद प्रोपराइटर, एमएस/गुल इंजीनियरस कंपनी

रिपोर्टर- दीपांकर जैन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story