TRENDING TAGS :
CBSE UGC NET: बालिका शिक्षा के प्रश्नों ने छुड़ाया कैंडिडेट्स का पसीना
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन( सीबीएसई) दवारा रविवार को देश भर में यूजीसी नेट 2017 का एग्जाम कराया गया। राजधानी में भी 50 सेंटर्स पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में राजधानी में ही करीब 27 हजार कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया। कैंडीडेट्स ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार पेपर काफी टफ था। बालिका शिक्षा और उच्च शिक्षा के प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को काफी छकाया।
लखनऊ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन( सीबीएसई) की ओर से रविवार को देश भर में यूजीसी नेट 2017 परीक्षा आयोजित की है। राजधानी में भी 50 सेंटर्स पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ।
इस परीक्षा में राजधानी में ही करीब 27 हजार कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया। कैंडीडेट्स ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार पेपर काफी टफ था। बालिका शिक्षा और उच्च शिक्षा के प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को काफी छकाया।
ये भी पढ़ें... CBSE UGC NET EXAM 2017: राजधानी में 27 हजार उम्मीदवार ने दी परीक्षा
इंटरनेशनल रिलेशन पर भी पूछे गए प्रश्न
राजधानी के केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में परीक्षा देने आए नीरज जैन ने बताया कि पहले सेशन के पेपर में बालिका शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ साथ इंटरनेशनल रिलेशन पर काफी कठिन सवाल पूछे गए थे। इसके चलते पेपर अच्छा नहीं हुआ है। अमरेश सोनी ने बताया कि इसके अलावा रिसर्च बेस्ड प्रश्न भी अपेक्षा से काफी कठिन थे। पेपर अच्छा नहीं हुआ है। इशिता ने बताया कि इस बार हिंदी के प्रश्नों में पद्य के सवालों ने काफी उलझाया।
जनवरी 2018 में उत्तर कुंजी की संभावना
सीबीएसई ने देशभर में नेट परीक्षा चयनित 91 शहरों में 84 विषयों के लिए आयोजन की गई थी। परीक्षा सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक थी। आज पूरे देश में विश्वविद्यालय/ कॉलेज, शिक्षक नौकरियों और जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा दिन था। सीबीएसई अगले साल जनवरी में परीक्षा की उत्तर कुंजी और ओमएमआर शीट जारी करने की उम्मीद है। पहले यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार कराई जाती थी लेकिन इस साल से परीक्षा का आयोजन साल में एक बार कराया जा रहा है।