×

VIDEO:मोबाइल सर्विस सेंटर के स्टाफ और ग्राहक के बीच चले जमकर लात-घूंसे

By
Published on: 12 July 2016 3:54 PM IST
VIDEO:मोबाइल सर्विस सेंटर के स्टाफ और ग्राहक के बीच चले जमकर लात-घूंसे
X

आगरा: शाहमार्केट स्थित लावा मोबाइल के शो रूम में कई दिन से मोबाइल बनकर न मिलने पर मंगलवार को कस्टमर और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई और दोनों पक्षो में समझौता कराने की कोशिश की। मारपीट की यह वारदात शो रूम के सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

देखिए वीडियो ...

यह है मामला

-दयालबाग निवासी गौरव ने कुछ दिन पहले लावा का मोबाइल खरीदा था जो की पानी पड़ जाने के कारण खराब हो गया था।

-खराब मोबाइल को लेकर गौरव कई दिन से शाह मार्केट स्थित मनीष अग्रवाल के द्वारा संचालित लावा मोबाइल के सर्विस सेंटर के चक्कर लगा रहा था

-लेकिन सर्विस सेंटर से उसका मोबाइल ठीक हो कर नही मिल पा रहा था।

-मंगलवार दोपहर गौरव अपने भाई मनोज और मां के साथ सर्विस सेंटर आया और मोबाइल न मिलने पर तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया

यह भी पढ़ें ... VIDEO: मोबाइल कंपनी के स्टोर में दबंगों ने की मारपीट,CCTV में कैद घटना

-थोडी ही देर में सर्विस सेंटर के स्टाफ और कस्टमर के बीच मारपीट होने लगी।

-सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को थाना हरीपर्वत ले गई

-एस पी सिटी सुशील घुले ने मामले की जांच और मेडिकल के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: मोबाइल सर्विस सेंटर में दबंगों ने निकाली पिस्टल, CCTV में कैद हंगामा



Next Story