×

टैक्स डिपार्टमेंट में लगाई गई थी आग, CCTV फुटेज से सामने आया सच

Admin
Published on: 29 March 2016 8:38 PM IST
टैक्स डिपार्टमेंट में लगाई गई थी आग, CCTV फुटेज से सामने आया सच
X

गोरखपुर: नगर निगम के टैक्स डिपार्टमेंट में बीते दिनों लगी आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि साजिशन लगाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक संदिग्ध किस तरह विभाग के दफ्तर में घुसता है और आग लगाकर चलते बनता है।

पुलिस संदिग्ध युवक की पहचान करने में जुटी है। साथ ही निगम के टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

क्या है मामला ?

-25 फरवरी की सुबह 9 बजे के करीब नगर निगम के टैक्स डिपार्टमेंट में आग लगी थी।

-कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहा।

-बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

-इस आग से टैक्स डिपार्टमेंट में रखी लगभग 900 फाइलें जल गई थी।

संदिग्ध युवक संदिग्ध युवक

क्या है फुटेज में ?

-फुटेज में साफ दिखा रहा है कि संदिग्ध युवक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था।

-उसी ज्वलनशील पदार्थ को फाइलों पर फेंक कर आग लगा रहा है।

-जब फाइलें जलने लगती है तो संदिग्ध चुपचाप बाहर निकल जाता है।

nigam-3

पहले शॉर्ट सर्किट की बात कही गई थी

-जब आग लगने के कारणों के बारे में पूछा गया तो निगम अफसरो ने शॉर्ट सर्किट की बात कही।

-हालांकि इस घटना को साजिशन भी देखा गया।

-बाद में नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ जांच समिति भी गठित की थी।

निगम अधिकारियों से हो रही पूछताछ

-सीओ कोतवाली अशोक कुमार ने बताया, घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज मिल गया है।

-पुलिस नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को संदिग्घ की तस्वीर दिखाकर पूछताछ कर रही है।

-अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है।



Admin

Admin

Next Story