×

Bhadohi News: जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में बाधॉ पहुचाने वाले तत्वों पर होगी कठोर कार्यवाही-सीडीओ

Bhadohi News: मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं व आयामों पर समीक्षा बैठक किया।

Umesh Singh
Published on: 13 Feb 2023 11:20 PM IST
Bhadohi News: जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में बाधॉ पहुचाने वाले तत्वों पर होगी कठोर कार्यवाही-सीडीओ
X

Bhadohi News: मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं व आयामों पर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेल डब्लूटीपी सीडब्लूआर ओएसटी रॉ वाटर राइजिनिंग मेन क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

कार्यदायी एजेंसी मेसर्स वेलशपन इंटर प्राइजेजए कावेरी इंफ्ऱा प्रोजेक्ट प्रा. लि. मेसर्स जीए इंफ्ऱा इंडियन इंस्टिट्यूट फार डेवलपमेंट स्टडीज एंड रिसर्च ओम ग्रामोदयोग एवं विकास समिति मेसर्स मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्रा. लि. राज्य पेयजल एवं स्टेशन मिशन के अंतर्गत जि़ला परियोजना अनुश्रवण इकाई के कार्यो व प्रगति पर गहन समीक्षा की गई।

टंकी निर्माण हेतु लैण्ड डिस्प्यूट

समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जी0ए0इन्फ्रा प्रा0लि0 द्वारा पानी टंकी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में चिन्ह्ति की गयी जमीनों पर लैण्ड डिस्प्यूट है। मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी टंकी निर्माण में जमीन व रास्ता संबंधित अनावश्यक हस्ताक्षेप करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनहित के कार्य में बाधा पहुँचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व ठेकेदारो से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी लोग गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होने पेयजल पाइपों की गुणवत्ता रैंडमली चेकिंग व अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने पेयजल पाइपों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी मनरेगा राजाराम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द् नारायण सिंह अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मुजीब अहमद सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैंनेजर उपस्थित रहें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story